Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Reacts on Media Boycott: एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के बायकॉट से कंगना रनौत मीडिया पर भडकीं बोलीं- 50-60 रुपये में बिकते हैं मुफ्त के खाने वाले पत्रकार

Kangana Ranaut Reacts on Media Boycott: एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के बायकॉट से कंगना रनौत मीडिया पर भडकीं बोलीं- 50-60 रुपये में बिकते हैं मुफ्त के खाने वाले पत्रकार

Kangana Ranaut Reacts on Media Boycott: एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड के बायकॉट से कंगना रनौत ने मीडिया को जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने मीडिया के अच्छे और बुरे पहलू को उजागर किया है. इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में उन्होंने लिखा कि 50-60 रुपये में मुफ्त के खाने वाले पत्रकार बिक जाते हैं. इसके अलावा भी उन्होंने मीडिया को लेकर कई बातें कही. कुल मिलाकर उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से माफी मांगने से इनकार कर दिया है तो आइये देखते हैं उनके वीडियो की पूरी बातें.

Advertisement
Kangana-Ranaut-Reacts-on-Me
  • July 11, 2019 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कंगना रनौत ने सोशल मीडया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक पत्रकार संग हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग को लेकर अपनी बाते कही. इस दौरान उन्होंने मीडिया को सही और गलत पहलू पर भी विचार प्रकट किए. कंगना कनौत अक्सर विवादों में रहती हैं. कभी अपनी फिल्म की आलोचना को लेकर तो कभी एक्टर्स से अपने फिल्मी और गैर फिल्मी रिश्तों को लेकर. कंगना मीडिया की सुर्खियों में रहती तो हैं, लेकिन एक्टिंग ऐबिलिटी के साथ ही विवादित बयानबाजी को लेकर भी. अब उन्होंने मीडिया के एक धड़े को बिकाऊ, नालायक, देशद्रोही और चिंदी समेत अनेक नकारात्मक लफ्जों के तुलना की है. इसके बाद जर्नलिस्ट्स गिल्ड एसोसिएशन ने कंगना रनौत को बायकॉट करने का फैसला किया है. वहीं कंगना ने साफ तौर पर कहा है कि वह अपने बयान को लेकर माफी नहीं मागेंगी. तो आइये देखते हैं  उन्होंने अपने वीडियो में मीडिया को लेकर क्या-क्या  बोला…

  1. मीडिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के पत्रकार हैं. अच्छे पत्रकारों के चलते मेरे करियर में मुझे सफलता भी मिली है. 
  2. मीडिया के अदंर कुछ दीमक की तरह ये एक सेक्शन है जो हमारे देश में दीमक की तरह लगा हुआ है.
  3. जजमेंटल है क्या है वखरा सॉन्ग लॉन्च के दौरान जिस पत्रकार के साथ कंगना की बहस हुई उन्होंने उन्हें चिंदी चोर और दोगला पत्रकार तक कह दिया
  4. कंगना ने कहा कुछ समय पहले मैंने शहीद के नाम पर फिल्म बनाई थी जिसका भी मजाक उड़ाया गया था.
  5. कंगना ने जजमेंटल है क्या के दौरान उस पत्रकार के साथ हुई बहस पर पर कहा कि मैंने उस पत्रकार के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया था. इसलिए तीन चार लोगों ने मिलकर ये गिल्ड बनाया है. जिसकी कोई भी मान्यता नहीं है. और ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि वह मुझे बैन कर देंगे और मेरा करियर बर्बाद कर देंगे.
  6. इस पूर वीडियो में कंगना ने कहा अरे- नालायकों, देशद्रोहियों, बिकाऊ तुम जैसे को खरदीने के लाखों भी नहीं चाहिए. कंगना ने कुछ कहा कि तुम तो 50 -60 रुपये में बिक जाते हो और अपने देश के साथ गद्दारी करते हो. जिस थाली में तुम खाते हो उसी मे छेद करते हो.
  7. ऐसे पत्रकारों पर हम हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तुम जैसे नालायक मुझे बैन करोगे? तुम जैसे लोगों के बाप दादाओँ को भी मैंने लोहे के चने चबवाए हैं.

https://www.instagram.com/p/BzwxL60lc54/

क्या पूरा मामला

दरअसल पिछले दिनों कंगना रनौत कि फिल्म जजमेंटल है क्या के वखरा सॉन्ग लॉन्च हुआ था. इस दौरान उनके साथ एकता कपूर और राजकुमार राव भी मौजूद रहे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने एक पत्रकार संग बहस की थी. उनके उन्होंने कहा कि उन्होंने बीती दिन उनकी फिल्म मणिकर्णिका के रिव्यू पर  काफी कुछ गंदा-गंदा लिखा है. हालांकि इस पत्रकार ने इस प्रकार का कुछ भी लिखने से इंनकार कर दिया था.  इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने कंगना को बॉयकॉट करने का लेटर फिल्म निर्माता को भेजा था और कंगना को बायकॉट करने का फैसला किया था. इसके बाद इस मामले में कंगना कही बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर कह दिया कि कंगना माफी नहीं मांगेंगी और रंगोली यही नहीं रुकी उन्होंने मीडिया को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही भी कहा था. इसके बाद मामले को गर्म होते देखते एकता कपूर ने माफी भी मांगी थी

Entertainment Journalists Guild On Kangana Ranaut Boycott: एकता कपूर के माफी मांगने पर भी कंगना रनौत को बायकॉट करने पर कायम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड- कहा माफी मांगे जजमेंटल है क्या की एक्ट्रेस

Kangana Ranaut Sister Rangoli Vs Journalists War Controversy: रंगोली चंदेल ने पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही कहने के साथ कहा- भाजपा की समर्थक हैं कंगना रनौत इसलिए रहती हैं मीडिया के निशाने पर

Tags

Advertisement