Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions: फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च के दौरान कंगना रनौत का फिल्म रिपोर्टर से झगड़ा बॉयकॉट तक पहुंच चुका है, जिसके बाद इस पूरे मामले पर जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ओपन लेटर लिखा है. वहीं कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस पूरे मामले पर अपने रिएक्शन के साथ ट्वीट करते हुए पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही बताते हुए लिखा कि कंगना देशभक्त है और बीजेपी को सपोर्ट करती है, इसलिए कुछ libtards पत्रकार उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं. इसके बाद ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स रंगोली चंदेल के इस तरह के व्यवहार और भाषा पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका का किरदार निभाने वाली एकट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक जर्नलिस्ट्स से बहस की थी, जिसके बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत को बॉयकॉट करने की बात कही है और साथ ही कंगना से सार्वजिनक तौर पर माफी मांगने को भी कहा है, जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल उस जर्नलिस्ट्स पर भड़कते हुए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सभी पत्रकारों को गाली दी है.
जिसके बाद सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स रंगोली चंदेल के इस तरह के व्यवहार और भाषा पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मैं एक बात का वादा करती हूं, कंगना माफी नहीं मांगेंगी, इन बिकाऊ, नंगे, देशद्रोही, देश के दलाल, मगर वो तुमको धो-धो कर सीधा जरूर कर देगी. जस्ट वेट एंड वॉच, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1148511430171222016
जिसके बाद रंगोली चंदेल पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है. हर कोई रंगोली के इस व्यवहार और भाषा का विरोध कर रहा है. यूजर्स का कहना है कि रंगोली एक एक्ट्रेस की बहन होने के बावजूद इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं और खुद को बेहद सभ्य बताती हैं. साथ ही रंगोली के ट्वीट का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का रोल किया है सच की रानी लक्ष्मीबाई नही है.
😂😂😂😂 रानी लक्ष्मीबाई का रोल किया है सच की रानी लक्ष्मीबाई नही है : pic.twitter.com/lJFQECmgBB
— #सत्यसारथी – नरेंद्र🤚 (@SATYASAARTHI) July 9, 2019
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हे भगवान! क्या ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली किसी एक्ट्रेस की बहन हो सकती है.
OMG!!! Is this the language of the manager and sister of a top Bollywood actress? Is this the way B-Town treats Media? Or it's just a media stunt to grab attention?
Better not to pay attention. #RantAlert #Cheap #Exposed #KanganaRanaut
— Mayukh Ranjan Ghosh (@mayukhrghosh) July 9, 2019
वहीं तीसरे ने यूजर ने कहा कि सभी आ जाओ यहां देशभक्ति का सर्टिफिकेट बट रहा है.
आओ रे सब
यहां देशभक्ति का सर्टिफिकेट बट रहा है— Rajiv Ranjan (@iRajivRanjan) July 9, 2019
वहीं एक और यूजर लिखता है कि कंगना कल खुद पत्रकार के सामने एक्सपोज हो गई. अब आगे कुछ नहीं हो सकता.
https://twitter.com/WashingKarma/status/1148514802924322816
अन्य यूजर लिखते हैं कि दोनों बहनों को डॉक्टर की जरूरत है.
https://twitter.com/RoflKhera/status/1148517736580026369
सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा आसमान छू रहा है और अन्य ट्वीट यहां पढ़ें-
Jai Sri Ram, Jai Mata Di, Bum Bum Bhole…yeh sab bhi daal le yahan wahan, bhakton ko pasand aayega 😂😂😂
— Nishant Pant (@nishantpant_in) July 9, 2019
https://twitter.com/Abeer58592784/status/1148528457640398849
Rangoli लड़कियों की KRK 😂
— Hansraj Singh (@HansrajOfficial) July 9, 2019
https://twitter.com/Imartiranii/status/1148521550045278208
Kangana has to apologize for her 3rd class behavior
— Captain Sanatani (@CaptainSanatani) July 9, 2019
बता दें कि पिछलें दिनों कंगना रनौत मुंबई के एक होटल में राजुकमार राव और फिल्म मेकर एकता कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग वखरा लॉन्च के लिए पहुंची थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने एक पत्रकार के साथ बहस करेत हुए कहा कि तुम तो मेरे बारे में काफी कुछ गंदा लिखते हो. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या लिखा तो कंगना ने कहा तुमने मुझे मेरी फिल्म मणिकर्णिका के संदर्भ को लेकर मेरे बारे में गलत लिखा. हालांकि पत्रकार ने इस बार की बाते लिखने से इनकार कर दिया था.
https://www.instagram.com/p/BzoCkpqnVl2/
Entertainment Journalists' Guild of India boycotts Kangana Ranaut, decides to "not give her any media coverage" over an incident where she accused a journalist of running a "smear campaign" against her at a song launch event of movie 'Judgementall Hai Kya'. pic.twitter.com/ysOOV5KYrE
— ANI (@ANI) July 9, 2019