Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के ट्वीट में पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही कहने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के ट्वीट में पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही कहने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions: फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च के दौरान कंगना रनौत का फिल्म रिपोर्टर से झगड़ा बॉयकॉट तक पहुंच चुका है, जिसके बाद इस पूरे मामले पर जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ओपन लेटर लिखा है. वहीं कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस पूरे मामले पर अपने रिएक्शन के साथ ट्वीट करते हुए पत्रकारों को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही बताते हुए लिखा कि कंगना देशभक्त है और बीजेपी को सपोर्ट करती है, इसलिए कुछ libtards पत्रकार उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं. इसके बाद ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स रंगोली चंदेल के इस तरह के व्यवहार और भाषा पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
Kangana Ranaut Rangoli Journalists War Social Media Reactions
  • July 10, 2019 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  मणिकर्णिका का किरदार निभाने वाली एकट्रेस कंगना रनौत ने पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक जर्नलिस्ट्स से बहस की थी, जिसके बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत को बॉयकॉट करने की बात कही है और साथ ही कंगना से सार्वजिनक तौर पर माफी मांगने को भी कहा है, जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल उस जर्नलिस्ट्स पर भड़कते हुए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सभी पत्रकारों को गाली दी है.

जिसके बाद सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स रंगोली चंदेल के इस तरह के व्यवहार और भाषा पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मैं एक बात का वादा करती हूं, कंगना माफी नहीं मांगेंगी, इन बिकाऊ, नंगे, देशद्रोही, देश के दलाल, मगर वो तुमको धो-धो कर सीधा जरूर कर देगी. जस्ट वेट एंड वॉच, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1148511430171222016

जिसके बाद रंगोली चंदेल पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है. हर कोई रंगोली के इस व्यवहार और भाषा का विरोध कर रहा है. यूजर्स का कहना है कि रंगोली एक एक्ट्रेस की बहन होने के बावजूद इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं और खुद को बेहद सभ्य बताती हैं. साथ ही रंगोली के ट्वीट का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का रोल किया है सच की रानी लक्ष्मीबाई नही है.

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हे भगवान! क्या ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली किसी एक्ट्रेस की बहन हो सकती है.

वहीं तीसरे ने यूजर ने कहा कि सभी आ जाओ यहां देशभक्ति का सर्टिफिकेट बट रहा है.

वहीं एक और यूजर लिखता है कि कंगना कल खुद पत्रकार के सामने एक्सपोज हो गई. अब आगे कुछ नहीं हो सकता.

https://twitter.com/WashingKarma/status/1148514802924322816

अन्य यूजर लिखते हैं कि दोनों बहनों को डॉक्टर की जरूरत है.

https://twitter.com/RoflKhera/status/1148517736580026369

सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा आसमान छू रहा है और अन्य ट्वीट यहां पढ़ें-

https://twitter.com/Abeer58592784/status/1148528457640398849

https://twitter.com/Imartiranii/status/1148521550045278208

बता दें कि पिछलें दिनों कंगना रनौत मुंबई के एक होटल में राजुकमार राव और फिल्म मेकर एकता कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग वखरा लॉन्च के लिए पहुंची थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने एक पत्रकार के साथ बहस करेत हुए कहा कि तुम तो मेरे बारे में काफी कुछ गंदा लिखते हो. जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या लिखा तो कंगना ने कहा तुमने मुझे मेरी फिल्म मणिकर्णिका के संदर्भ को लेकर मेरे बारे में गलत लिखा. हालांकि पत्रकार ने इस बार की बाते लिखने से इनकार कर दिया था.

https://www.instagram.com/p/BzoCkpqnVl2/

Bollywood Reporter Boycott Kangana Ranaut: कंगना रनौत का फिल्म रिपोर्टर से झगड़ा बॉयकॉट तक पहुंचा, जजमेंटल है क्या रिलीज से पहले बड़े विवाद में एकता कपूर और राजकुमार राव

Kangana Ranaut Sister Rangoli Vs Journalists War Controversy: रंगोली चंदेल ने पत्रकारों को बिकाऊ के साथ कहा- कंगना रनौत हैं भाजपा की समर्थक जिसके चलते मीडिया साधती है उन पर निशाना

Tags

Advertisement