Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Rajkummar Rao film Judgementall Hai Kya Song Wakhra: जजमेंटल है क्या फिल्म में बादशाह के गाने पर राजकुमार राव के साथ वखरा स्वैग करेंगी कंगना रनौत

Kangana Ranaut Rajkummar Rao film Judgementall Hai Kya Song Wakhra: जजमेंटल है क्या फिल्म में बादशाह के गाने पर राजकुमार राव के साथ वखरा स्वैग करेंगी कंगना रनौत

Kangana Ranaut Rajkummar Rao film Judgementall Hai Kya Song Wakhra:  फिल्म जजमेंटल है क्या में बादशाह के गाने वखरा पर राजकुमार राव और कंगना रनौत अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आएंगे. जल्द ही वह इस सॉन्ग की शूटिंग भी शुरू कर देंगे. फिलहाल थोड़े दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था.

Advertisement
Kangana-Ranaut-Rajkummar-Rao
  • July 6, 2019 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  कंगना रनौत और राजकुमार राव अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या के लिए पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. पहले बार-बार फिल्म के नाम बदलने पर तो दूसरी तरफ कंगना की रोल के लिए. अब खबर है कि इस फिल्म का नया गाना वखरा जल्द ही शूट किया जाएगा. ये सॉन्ग रैपर बादशाह का है जो दोबारा से रिशूट किया जाएगा. कंगना ने एक अंग्रेजी मैगजीन को यो जानकारी दी. 

ये सॉन्ग कंगना और राजकुमार पर फरमाया जाएगा. इस फिल्म की निर्देशक एकता कपूर ने बताया कि उन्हें इस सॉन्ग का रीमेक बनाने का विचार काफी अच्छा लगा था. इसलिए वह इस फिल्म का नए सॉन्ग को जल्द ही शूट करेंगे.  बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है. 

प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.  वहीं एकता कपूर के साथ शेलेश आर सिंह इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक मर्डर पर आधारित होती है जो कंगना और राजुकमार के आस- पास घुमती हैं. इस महीने 26 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में ये फिल्म दस्तक देगी. 

https://www.instagram.com/p/BzX7k1LnMxR/

फिलहाल देखना होगा कि फिल्मी पर्दे पर पहली बार राजुकमार और कंगना की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करेंगी. इस जोड़ी को ट्रेलर में दर्शक इन दोनों को काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब इनकी जोड़ी को फिल्म में कितना पसंद किया जाएग ये सिर्फ इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तय होगा. 

Lakme Fashion Week 2019: लैक्मे फैशन वीक 2019 के चौथे दिन कंगना रनौत, करीना कपूर, शिबानी दांडेकर और करिश्मा कपूर समेत बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रैंप पर दिखाया जलवा

Yeh rishta kya kehlata hai, 4 july 2019 Full Episode Written Updates: किस मजबूरी के कारण कार्तिक के सामने नही आई नायरा

Tags

Advertisement