नई दिल्ली : आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आने वाली कंगना रनौत का नाम हमेशा विवादों से जुड़ा रहता है. बेहद कम ऐसा होता है जब उन्हें किसी कलाकार की तारीफ करते देखा जाता है. बेबाकी से अपने विचार रखने वाली कंगना कभी भी अपने ओपिनियन दूसरे कलाकारों के लिए नहीं बदलती हैं लेकिन जब वह किसी की तारीफ करती हैं तो दिल खोलकर करती हैं. काफी लंबे समय बाद कंगना किसी की तारीफ का रही हैं जहां इस समय वह एक बॉलीवुड बाला की एक्टिंग की फैन बनी हुई हैं.
कंगना रनौत इस समय जिसकी फैन बनी नज़र आ रही हैं ये और कोई नहीं बल्कि तब्बू है. दरअसल उन्होंने तब्बू की हालिया रिलीज़ फिल्म दृश्यम 2 को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. इस नोट में वह तब्बू की एक्टिंग की भर भरकर तारीफ करती नज़र आ रही हैं.
कंगना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तब्बू के तारीफों के पुल बांधे हैं. स्टोरी में कंगना लिखती हैं, ‘इस साल भूल भूलैया 2 और दृश्यम 2 इन दो ही फिल्मों ने काम किया है…इन दोनों ही फिल्मों में सुपरस्टार तब्बू जी सेंट्रल रोल्स में नज़र आ रही हैं. उनके टैलेंट और निरतंरता पर कोई सवाल नहीं लेकिन 50 पार करने के बाद इस समय तब्बू अपने स्टारडम के पीक पर हैं जो की वाकई कमाल की बात है. इस समय वह अकेले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाने का काम कर रही हैं’.
आगे कंगना ने तब्बू को उन्हें हमेशा प्रेरित करने वाली अभिनेत्री बताया है. गौरतलब है कि इस समय बॉलीवुड में लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. यदि आलिया और रणबीर की ब्रह्मास्त्र को हटा दिया जाए तो इस साल भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 ने अच्छा कलेक्शन किया है. दृश्यम 2 इसी हफ्ते रिलीज़ हुई थी जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं भूल भुलैया 2 भी इस साल की गिनी चुनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है जिसमें तब्बू के साथ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नज़र आए थे.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…