बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल की फिल्म की पंगा की रिलीज डेट सामने आ गई है. साथ ही एक फोटो भी सामने आया है जिसे फर्स्ट लुक बताया जा रहा है. इस फिल्म को अश्वनी अय्यर डारेक्टर कर रहे हैं. कंगना की फिल्म पंगा 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रड्यूस कर रही है. मणिकर्णिका के बाद कंगना की फिल्म पंगा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कंगना रनौत का इस फिल्म में अहम रोल होगा. जहां वह कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में फैमिली के महत्व को दर्शाया जाएगा. पहले फिल्म को लेकर बताया जा रहा था कि फिल्म 2019 में रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म कंगना के बिजी शेड्यूल की वजह से देरी हो सकती है. कंगना हाल में ही मणिकर्णिका फिल्म से रिलीज हुई. इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई.
कंगना रनौत के एक खिलाड़ी के रूप में देखना फैंस के लिए काफी उत्साहित होगा. कंगना ने अभी तक खेल से जुड़ी कोई फिल्म साइन नहीं की है. इसके अलावा कंगना की मेंटल है क्या भी 2019 में ही रिलीज होगी. हो सकता है कि मई में ये फिल्म रिलीज हो. इस फिल्म में मणिकर्णिका की तरह कंगना ही लीड रोल में होंगी. मेंटल है क्या फिल्म को डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट कर रहे हैं.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…