बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बाल कलाकार जायरा वसीम फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी आमिर खान के साथ नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वो जल्द ही शोनाली बोस की द स्काई पिंक में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी. 18 साल की जायरा ने छोटी उम्र में जो कामयाबी हासिल की है उसे पाने में लोगों काफी समय लग जाता है, लेकिन हाल ही में जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया. जी हां, जायरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फिल्मी सफर को विराम देने का फैसला किया है.
जायरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सबको चौंका दिया था कि वो बॉलीवुड से संन्यास ले रही हैं. जायरा के इस फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर सेबेलब्स तक इस पर अपनी तमाम तरह की राय रख चुके हैं. कोई जायरा के स्पोर्ट में खड़ा है तो किसी ने जायरा के इस फैसले को एक दम गलत बताया है. वहीं रवीना टंडन के बाद अब मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जायरा वसीम को नसीहत दी है. जी हां, कंगना रनौत ने अपनी फिल्म जजमैंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च के दौरान जायरा पर बात करते हुए कहा कि आपको अपने जीवन को पूरा करना चाहिए.
कंगना ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि आपका जीवन पहले से ही पूरा हो गया है, तो आपके आसपास बहुत काम है. कोशिश करें और अपने परिवार और दोस्तों की भी मदद करें. जैसे कावेरी सूख रही है, यहां बहुत कुछ करने को है. इसलिए काम करें और अपने आसपास के माहौल को पूरा करें. किसी भी धर्म के लिए आवश्यक और जरूरी है सशक्त बनाना है न कि आपको अलग करना है.
वहीं कंगना रनौत के काम की बात की जाए, तो कंगना जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आएंगी. ये फिल्न 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा कंगना रनौत अश्विनी अय्यर की फिल्म पंगा में भी नजर आएंगी.
फिलहाल कंगना इस फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसके साथ ही बता दें कि फिल्म में वो एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं कुछ दिनों पहले ही उनकी नई अपकमिंग फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसमें कंगना हाथों में गन लिए नजर आ रही थी. ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…