मुंबई. श्रद्धा हत्यकांड इस समय सुर्ख़ियों में है, इस मामले में पुलिस आरोपी आफ़ताब के खिलाफ सबूत एकत्रित करने में जुटी है. आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा रहा है. वहीं, अब इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने श्रद्धा की वो चिट्ठी पढ़ी है जिसमें दो साल पहले उसने पुलिस को शिकायत की थी कि आफ़ताब उसे मारता-पीटता है और जान से मारने की धमकी देता है. चिट्ठी पढ़ने के बाद कंगना भावुक हो उठी सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की.
अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर ही समसामायिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. ऐसे में श्रद्धा हत्याकांड में भी उनकी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. अभिनेत्री श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद भावुक हो उठी. ऐसे में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- “यह वह खत है जिसे श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से मदद की गुहार लगाने के लिए लिखा था, इस चिट्ठी में उसने बताया था कि आफताब हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी देता था, इतना ही नहीं उसने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था. इन सब के बावजूद उसने न जाने कैसे श्रद्धा का ब्रेनवॉश किया और अपने साथ दिल्ली ले आया, और श्रद्धा उसकी बातों में फंस गई.”
कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- “हम सभी को पता है कि उसके साथ आफ़ताब ने जो भी किया वो सब शादी का वादा करके किया. वह कमजोर बिल्कुल नहीं थी, वह एक लड़की थी, लेकिन, उसकी किस्मत खराब थी कि उसका दिल एक औरत का था. और औरत की तो स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और जख्म भरने वाली होती है. महिला धरती की तरह होती है जिसके अंदर कोई भेदभाव या गलत भाव नहीं होते, जिसमें एक अपनत्व की भावना होती है जो उन सभी को अपनाती है, चाहे कोई उसके लायक हो या नहीं और ऐसा ही श्रद्धा के साथ हुआ’.
गलवान पर ऋचा चढ्ढा का विवादित ट्वीट, भड़की बीजेपी बोली- ‘थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस पर केस दर्ज हो’
Gujrat: क्या BJP के पास खत्म हो गए हैं मुद्दे?भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर को लेकर हमलावर पीएम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…