बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक बार फिर कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र स्टारर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. इस बार कंगना रनौत का गुस्सा के आलिया भट्ट के साथ-साथ उनका बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर पर भी फूटा. एक खबर के मुताबिक कंगना रनौत ने कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों को युवा कहने की क्या बात है. कंगना रनौत ने आगे कहा कि रणबीर कपूर 37 के हैं और आलिया भट्ट 27 साल की हैं. 27 साल की उम्र में मेरी मां के तान बच्चे थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये लोग बेवकूफ है या क्या हैं मुझे समझ नहीं आता. वहीं जब सेक्स पर बात करनी होती है तब ये लोग फ्री होते हैं और बात करते हैं लेकिन जब बात देश की आती है तब इन लोगों को कोई मतलब नहीं होता.
आलिया भट्ट ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलता आपके घर पर सब ठीक है इसलिए पर देश से जुड़े अहम मुद्दों पर बात नहीं करेंगे. आपका करियर ठीक चल रहा है तो आप देश के बारे में बात नहीं करेंगे. इससे पहले कंगना रनौत ने गली बॉय की निर्देशक जोया अख्तर के बार में बात करते हुए कहा था कि मुझे उनकी काम बहुत पसंद है लेकिन मुझे उनके आरोप संझ नहीं आते. मुझे माफ करिएगा. लेकिन मुझे उनकी बातें समझ नहीं आती.
इससे पहले कंगना रनौत ने आलिया पर बात करते हुए कहा था कि आलिया ने मुझे अपनी फिल्म राजी का ट्रेलर भेजा था और फिल्म देखने की बात कही थी. इसके बाद मैंने ट्रेलर देखा और फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार और आलिया भट्ट को फोन किया था. लेकिन मेंरी फिल्म मणिकर्णिका के लिए किसी का भी रिस्पॉनस सामने नहीं आया. आलिया को आगे आ कर सपोर्ट करना चाहिए था लोकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
साथ ही कंगना ने कहा कि आलिया को अब बड़ा हो जाना चाहिए. मैं आशा करती हूं कि आलिया इस तरह की बचकानी हरकतों से ऊपर उठें. बता दें कि कंगना रनौत ने आमिर खान और करण जौहर पर भी कई निशानें साधे थे. साथ ही कॉफी विद करण का वो एपिसोड कौन भूल सकता है जहां कंगना ने इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मुद्दा उठाया था. इस एपिसोड ने दोनों के बीच कभी न खत्म होने वाली लड़ाई को जन्म दिया. साथ ही कंगना रनौत आज भी करण जौहर पर निशाना साधती रहती हैं.
पंचायती निरंजन अखाड़ा पहला अखाड़ा है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रोफेसर भी नागा की दीक्षा…
यह मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबथरा गांव का है, जहां पर एक नाबालिग की…
आइए आगे जानते हैं कि नागा चैतन्य को अपने ससुराल वालों से कितने महंगे तोहफे…
सोशल मीडिया पर एक को कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी की जीत से जोड़कर शेयर…
1 दिसंबर 2024 से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) नई ट्रैसेबिलिटी गाइडलाइंस लागू करने…
सूरबाया शहर दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है। सरकार अब…