दिवाली के लड्डुओं में मिलाती हूं Periods का खून!- चुड़ैल कहे जाने पर kangana Ranaut

नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में रही हैं. लेकिन हर बार चर्चा की वजह उनकी फिल्में ही नहीं होती हैं. बल्कि कई बार वो ऐसे विवादित बयान भी दे देती हैं जिनसे सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक के होश उड़ जाते हैं. एक बार फिर […]

Advertisement
दिवाली के लड्डुओं में मिलाती हूं Periods का खून!- चुड़ैल कहे जाने पर kangana Ranaut

Riya Kumari

  • October 18, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में रही हैं. लेकिन हर बार चर्चा की वजह उनकी फिल्में ही नहीं होती हैं. बल्कि कई बार वो ऐसे विवादित बयान भी दे देती हैं जिनसे सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक के होश उड़ जाते हैं. एक बार फिर कंगना रनौत ने ऐसा ही बयान दिया है जिससे सबके होश उड़ गए हैं.

हजम नहीं हुई कंगना की कामयाबी

ट्विटर से बैन होने के बाद इंस्टाग्राम की स्टोरी में कंगना कोई ना कोई विवादित बयान देती ही रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से दावा किया है कि कुछ लोग उनकी सफलता पचा नहीं पा रहे हैं और कई फिल्म एडिटर्स ने तो उनकी सफलता के लिए काले जादू तक तो जिम्मेदार ठहराया है. कंगना ने अपनी इस स्टोरी में ये बताया कि एक एडिटर ने उनपर आरोप भी लगाया था कि कंगना दिवाली पर दिए जाने वाले लड्डुओं में अपने पीरियड्स का ब्लड भी मिलाती हैं.

मुझे चुड़ैल होना चाहिए – कंगना

सदगुरु के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो साझा करते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर फिर बवाली बयान दिया है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिये बताया कि करीब 200 साल पहले महिलाओं को चुड़ैल बताकर जिंदा जलाया जाता था. वह अपनी इस पोस्ट में लिखती हैं, यदि आपके पास पावर होती है तो आप चुड़ैल होती हैं. आगे कंगना लिखती हैं कि मुझे भी चुड़ैल कहा गया था लेकिन मैंने खुद को जलाने नहीं दिया. बल्कि मुझे असल में चुड़ैल ही होना चाहिए, आबरा का डाबरा!

ये है पूरा मामला

इसी पोस्ट में कंगना आगे लिखती हैं, साल 2016 में एक लीडिंग प्रिंट एडिटर ने कुछ खुफिया पत्रकारों की रिपोर्ट से बताया था कि मैं दिवाली पर सबको गिफ्ट में जो लड्डू देती हूं उनमें मैं अपने पीरियड्स का खून मिलाती हूं. वो दिन भी मजेदार थे….! फ़िल्मी बैकग्राउंड, पढ़ाई, गाइडेंस, एजेंसी, ग्रुप या दोस्तों/ बॉयफ्रेंड्स की मदद लिए बिना मेरी कामयाबी को कोई भी हजम नहीं कर पा रहा था. और सामूहिक रूप से एक ही जवाब था कि यह काला जादू है. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, जब मेरा नाम पीरियड ब्लड के साथ लिया जाता है तो मुझे बुरा नहीं लगता है. क्योंकि ये मेरे रीप्रोड्यूस करने की क्षमता है, ये मेरी जन्म देने की क्षमता है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement