नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. ट्विटर पर मालिकाना हक़ पाते ही उन्होंने जो सबसे पहले ट्विटर के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को निकाला. उनके ऐसा करने के कुछ समय बाद ही विवादित बयान देने […]
नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. ट्विटर पर मालिकाना हक़ पाते ही उन्होंने जो सबसे पहले ट्विटर के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को निकाला. उनके ऐसा करने के कुछ समय बाद ही विवादित बयान देने वाली कंगना ने उन्हें बधाई दी है. जिसके बाद से ही कंगना के फैंस अभिनेत्री कंगना का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध कर रहे हैं.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना अक्सर ही किसी विवाद में दिखाई देती हैं. उनका गुस्सा या नाराज़गी सोशल मीडिया पर भी बखूबी दिखाई देता है. शायद इसी वजह से कुछ समय पहले उन्हें ट्विटर से बैन कर दिया गया था. हालांकि एक बार फिर उनके अकॉउंट को बहाल करने की मांग उठने लगी है. हाल ही में ट्विटर का मालिकाना हक़ एलन मस्क के पास आ गया है. उन्होंने आते ही सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को बर्खास्त किया. इसके बाद अभिनेत्री ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की और उसमें इस फैसले को सही बताया.
कंगना लिखती हैं, ‘हमेशा मैं उन चीजों की भविष्यवाणी करती हूं, जो जरूर होने वाली हैं. मेरी इसी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहा जाता है हालांकि कुछ लोग इसे श्राप बोलते हैं और कोई जादू-टोना भी कहता है.’ बता दें, उन्होने ऐसा एलेन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने पर कहा है. इसके बाद तो जैसे ट्विटर पर कंगना को लेकर ट्वीट्स की बाढ़ ही आ गई. जहाँ एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्वीट किया, ‘हैलो एलन मस्क, प्लीज कंगना रनौत का अकाउंट रिस्टोर करें” कई यूज़र्स एलन मास्क को टैग कर ट्वीट कर रहे हैं और कंगना के अकाउंट को फिर वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव