मुंबई. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनका किरदार झांसी की रानी पर प्रेरित हैं. दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना रनौत अब तक कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकरा का नमूना पेश कर चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी फिल्म में फैंस को उनका आइटम नंबर देखने को नहीं मिला है. कंगना का कहना है कि फिल्मों में आइटम नंबर सेक्सी और अश्लील होते हैं जिन पर पांबदी लगानी चाहिए. कंगना को आइटम नंबर करना इसीलिए नहीं पसंद क्योंकि उनमें करने लायक कुछ नहीं होता है. कंगना का मानना है कि उन्हें ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बनना जो समाज और बच्चों के लिए नुकसानदेह हो. कंगना ने कहा,’ कल अगर आपकी या मेरी बेटी होगी तो आप क्या चाहते हैं हम उसे इस तरह से ऑब्जेक्टिफाई करे?’
मैं वही करती हूं जिसमें मुझे खुशी मिलती है.
मै पूरी दुनिया जो कर रही हैं उसको करने में विश्वास नहीं रखती. मैनें अब तक फेयरनेस क्रीम के किसी ऐड में काम नहीं किया क्योंकि मेरा मानना है ये पूरी तरह से गलत है, ना ही बॉलीवुड के किसी टॉप एक्टर के साथ फिल्म की है और न ही कोई आइटम सॉन्ग. बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही में मनाली में 30 करोड़ रुपए में अपना नया घर खरीदा हैं जहां पर उन्होंने यह बात कही. कंगना ने अपने नए घर का नाम कार्तिकेय निवास रखा है जहां वह इन दिनों अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रही हैं. कंगना का कहना है कि उन्हें अपने इस नए घर में काफी सुकून मिलता हैं क्योंकि उन्हें यहां कोई फैंस घेरने वाला नहीं है. वह यहां आराम से मेडिटेशन कर पाती है. हालांकि उन्हें मुंबई भी उतना ही प्यारा है क्योंकि मुंबई ने ही उन्हें रातोरात स्टार बनाया है. 1500 रुपये लेकर हिमाचल से मुंबई आईं कंगना को इस शहर ने सबकुछ दिया है.
कंगना रनौत मिशेल ओबामा और ओपरा विनफ्रे के साथ देंगी गांधीवाद पर स्पीच
अपने 30वें जन्मदिन पर कंगना रनौत ने किया ऐसा काम जिससे सालों साल उन्हें याद रखा जाएगा
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…