बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका एक्टर कंगना रनौत हमेशा से अपने बेबाक बोल के लिए जानी जातीं हैं. कंगना रनौत अपने दिल की बात बड़ी ही बेबाकी के साथ किसी भी मंच पर शेयर करने से परहेज नहीं करतीं है. एक बार फिर कंगना रनौत ने कुछ ऐसा ही बोल दिया है कि उनकी कही बातें सुर्खियां बना रहीं हैं. दरअसल एक इवेंट पर कंगना ने ऋतिक रोशन और फिल्म मेकर करण जौहर पर खुलकर अपनी राय रखी. कंगना ने ऋतिक रोशन और उनके बीच हुए विवाद पर कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि जिस आदमी के साथ उन्होंने दो फिल्मों में साथ काम किया वो उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दे. उन्होंने ये भी कहा कि इससे यही पता चलता कि पावर के नशे में आदमी क्या- क्या कर और कह सकता है.
कंगना रनौत और विवादों का लंबा साथ रहा है. कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन के विवाद ने बॉलीवुड में लंबे समय तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अभी हाल ही में आई कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आईं. फिल्म के पहले डॉयरेक्टर कृष से लेकर फिल्म में काम करने वाले को- एक्टर्स ने भी कंगना रनौत पर आरोप लगाएं और विवाद हुआ. वहीं कंगना की वजह से फिल्म छोड़ने वाले कई लोगों के बयान भी सामने आए.
कंगना रनौत अपने काम के लेकर कितनी सीरियस हैं ये उनकी फिल्में भी बता रहीं हैं. फिल्म मणिकर्णिका में उनकी दमदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. कंगना रनौत ने अपने करियर को लेकर कहा है कि उनका कोई प्लान बी नहीं है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…