Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut On Jayalalitha: जयललिता बायोपिक में काम कर रहीं कंगना रनौत बोलीं- हम दोनों ने ही काफी संघर्ष के बाद अपना नाम बनाया

Kangana Ranaut On Jayalalitha: जयललिता बायोपिक में काम कर रहीं कंगना रनौत बोलीं- हम दोनों ने ही काफी संघर्ष के बाद अपना नाम बनाया

Kangana Ranaut On Jayalalitha: कंगना रनौत अब तमिल एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जयललिता की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पर बनने वाली बायोपिक को तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया नाम से रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
  • April 1, 2019 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी में अपने शामदार प्रर्दशन से सबको प्रभावित करने के बाद कंगना रनौत आब अपनी आने वाली फिल्म करने जा रही है जो कि एक और बायोपिक है. ये कंगना रनौत की दूसरी बायोपिक होगी. ये फिल्म तमिलनाडु की रह चुकी सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा, जिसका हिंदी में अर्थ जया होता है. साथ थी कंगना रनौत ने ये साफ किया कि वे इस किरदार को निभाने के लिए एक दन तैयार हैं. 

जयललिता के दिवंगत अभिनेत्री से लेकर राजनेता के बारे में बात करते हुए, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान ये स्वीकार किया कि वे जयललिता को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती हैं, न ही उनकी फिल्में देखी हैं, लेकिन जब कंगना ने उनकी कहानी सुनी तो उनकी कहानी ने कंगना को हैरान कर दिया जिसके चलते वे इस फिल्म के लिए मान गईं.

https://www.instagram.com/p/Bug9t6DHKZ9/?utm_source=ig_embed

कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे दिमाग में उनकी जो छवी चल रही थी, जयललिता उससे काफी उसके काफी विपरीत थी, इसलिए मैंने उस फिल्म के बारे में सोचने के लिए कुछ समय मांगा था, जिसके दौरान मैंने उस पर कुछ और पढ़ा और जो मैंने सीखा, जिसके बाद मैं इसके लिए तैयार हूं.

https://www.instagram.com/p/BvoogRmHWPv/

साथ ही कंगना ने आगे कहा कि ये एक ऐसी कहानी है जिसे बताने की आवश्यकता है और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि वे मुझसे बिल्कुल विपरीत थी. हम दोनों ने ही जीवन में एक मुकाम हासिल करने के लिए कठोर संघर्ष किया है.

https://www.instagram.com/p/BvHTmpmH7TY/

साथ ही कंगना ने आगे कहा कि फिलहाल उनको इस फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. ये एक ऐसी ही कहानी है जो मेरे जीवन से मेल खाती है. हम दोनों एक पुरुष-प्रधान दुनिया में जन्में और अपने लिए जगह बनाने के लिए एक लड़ाई लड़ी.

https://www.instagram.com/p/BuqAwdNHSUN/

इसके अलावा कंगना रनौत ने ये भी कहा कि वे फिल्म के लिए तमिल में डब करना पसंद करेंगी और भरतनाट्यम भी सीखेंगी क्योंकि जयललिता राजनेता बनने से पहले एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर थीं.

https://www.instagram.com/p/BuG4H6unf1y/

बता दें किइस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कंगना ने 24 करोड़ रुपये फीस ली है. इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी और जयललिता की जिंदगी की कहानी काफी मिलती जुलती है.

https://www.instagram.com/p/BtknQx7HUXT/

https://www.instagram.com/p/BtYqWANnk7o/

https://www.instagram.com/p/Bkw1-Vcnm2y/?utm_source=ig_embed

Kangana Ranaut Revelation: सेंसर बोर्ड के पूर्व संस्कारी चेयरमैन पहलाज निहलानी, बिना अंडर गार्मेंट्स सेक्सी ड्रेस पहनाकर कंगना रनौत से करवाना चाहते थे शूटिंग

Kangana Ranaut On Ranbir Kapoor Alia Bhatt Social Media Reaction: रणबीर कपूर – आलिया को बेवकूफ कहने वाली कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

Tags

Advertisement