बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के लिए काफी फेमस हैं. किसी ना किसी फिल्मी एक्ट्रेस पर वह विवादस्पद बयान देती रहती हैं. इस बार भी वह एक इंटरव्यू के दौरान मणिकर्णिका फिल्म को आलिया भट्ट की गली बॉय से तुलना करने पर भड़क गईं. इस दौरान शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कंगना ने कहा कि फिल्म गली बॉय से हारने के लिए ऐसा क्या था उस फिल्म में सिवाय मुह फट्ट गर्ल यानी आलिया भट्ट के अलावा. कंगना यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि मीडिया फिल्मी बैकग्राउंड के एक्ट्रेस को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें यह सब रोकना होगा.
कंगना के इस बयान पर आलिया ने काफी शांतिपूर्वक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह कंगना की इज्जत करती हैं, इसके अलावा आलिया ने कहा कि हर कोई सभी चीजों को अपने एंगल से देखता है. ठीक वैसे की कंगना का भी अपना नजरिया है और वह अपने एंगल से सब कुछ देखती हैं और मैं उनकी इस राय पर विचार करते हुए अपने वर्क पर पूरा ध्यान देने की कोशिश करुंगी. आलिया ने कहा फिल्म राजी के लिए कंगना ने उनकी तारीफ की थी और मैं उम्मीद करती हूं की मेरे बेहतरीन अभिनय की एक बार फिर कंगना तारीफ करेंगी.
आलिया यही नही रुकी उन्होंने कहा कि कंगना के अंदर सभी विषय पर बोलने का बोल्ड अंदाज हैं लेकिन वह ऐस खुलकर नहीं बोल सकती हैं. विशेषतौर पर राजनीति. आलिया ने कंगना के इस बेबाक अंदाज की जमकर तारीफ की. वही उन्होंने कहा कि शायद कंगना अपनी तरीके में सही हो. इसके साथ ही आलिया ने कंगना को कोई जवाब ना देते हुए भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उनको सिखाया है कि इस पूरी दूनिया में बहुत लोग हैं और सभी के अलग-अलग विचार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास भी उनके विचार हैं, लेकिन वह इस विचार को किसी के साथ साझा नहीं करेंगी.
बताते चले की अभी हाल ही में आलिया भट्ट की गली बॉय और कंगना रनौत की मणिकर्णिका रिलीज हुई थी. इन दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…