Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Nephew Prithvi Cute Video: भांजे पृथ्वी राज के साथ मस्ती करती नजर आईं मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत, देखें ये क्यूट वीडियो

Kangana Ranaut Nephew Prithvi Cute Video: भांजे पृथ्वी राज के साथ मस्ती करती नजर आईं मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत, देखें ये क्यूट वीडियो

Kangana Ranaut Nephew Prithvi Cute Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने भांजे पृथ्वी राज के साथ समय बिताती हुईं नजर आती हैं. अपने फ्री टाइम में अक्सर एक्ट्रेस भांजे के साथ अपनी खेलती हैं. कंगना और पृथ्वी का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहता हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर कंगना और उनके भांजे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
Kangana Ranaut Nephew Prithvi Cute Video: Kangana Ranaut playing with nephew Prithvi in this video, cute video set your mood right for the weekend, take a look
  • February 21, 2019 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने बेटे पृथ्वी राज के साथ अभिनेत्री कंगना की क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटो और वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. हाल ही में, रंगोली ने एक सुंदर वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कंगना पृथ्वी के साथ नजर आ रही हैं.

वीडियो में कंगना भांजे पृथ्वी के साथ खेलती हुईं नजर आ रही हैं. उनका ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर राज कर रहा हैं. कंगना अपने बिजी शेड्यूल में से अक्सर टाइम निकालकर भांजे पृथ्वी के साथ टाइम बिताती हुईं नजर आती हैं. वहीं रंगोली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मासी और किडी चिलिंग मासी के आउटडोर जाने से पहले. इस कैप्शन से साफ पता चल रहा है कि कंगना आउटडोर जाने से पहले पृथ्वी के साथ समय बिता रही हैं.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1098195352157650944

कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म मणिकर्णिका को लेकर विवाद में बनी हुई थीं. दरअसल उनके बीच और फिल्म डायरेक्टर क्रिश के बीच काफी विवाद रहा था क्रिश का आरोप है कि कंगना ने अपने किरदार को भव्य बनान के लिए दूसरों का सीन काटा है. सभी विवादों के बाद भी कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

https://www.instagram.com/p/BsGP5YBnosc/

https://www.instagram.com/p/Bp1vIDoHjnV/

https://www.instagram.com/p/BoX6NuuBjxD/

https://www.instagram.com/p/BoX6NuuBjxD/

https://www.instagram.com/p/BhGuFvNj4fa/

Tags

Advertisement