Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Mother Photo: कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने दिए बेटी के साथ गजब के पोज, मणिकर्णिका फिल्म के ट्रेलर की भी की जमकर तारीफ

Kangana Ranaut Mother Photo: कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने दिए बेटी के साथ गजब के पोज, मणिकर्णिका फिल्म के ट्रेलर की भी की जमकर तारीफ

Kangana Ranaut Mother Photo: एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी मां आशा रनौत की फोटो सोशल मीडिया पर छायी हुई है. इस फोटो को कंगना रनौत की बहन रंगौली ने शेयर किया. कंगना की फिल्म मणिकर्णिका देखने के बाद मां आशा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

Advertisement
Kangana Ranaut Mother Photo
  • December 19, 2018 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका को लेकर छाई हुई है. मणिकर्णिका फिल्म का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ. इस बीच कंगना रनौत की फोटो उनकी मां आशा रनौत के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये पहला मौका है जब दोनों मां-बेटी की फोटो इंटरनेट पर ऐसे आई हो.

इस फोटो में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में ही नजर आ रही है और उनकी मां उन्हें गले लगाती नजर आ रही हैं. मीडिया में खबरें तो ये भी है कि आशा रनौत ने बेटी कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर देख खूब तारीफ भी की. दरअसल कंगना की बहन रंगौली ने मां-बेटी की फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिख जानकारी दी कि मां आशा को मणिकर्णिका फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. रंगौली ने लिखा कि Proud mom says: Out of all the daughters in the world I am so glad u r mine!!.

गौरतलब है कि मणिकर्णिका फिल्म का ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ जिसे घंटेभर में ढेरों लाइक और व्यूज मिले. फिल्म मणिकर्णिका में वह रानी लक्ष्मीबाई का रोल अदा कर रही हैं. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आने वाली हैं. अंकिता लोखंडे इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले अंकिता एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/Brh2Ffyn_g4/

https://www.instagram.com/p/BrhbJ1THxK8/

https://www.instagram.com/p/Brjh5p1FtVq/

https://www.instagram.com/p/BrkXunIgMPo/

Kangana Ranaut 5 Dialogues in Manikarnika Trailer: मणिकर्णिका के दमदार ट्रेलर में ये हैं कंगना रनौत के 5 बेहतरीन डायलॉग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा- लोगों को ऋतिक रोशन के साथ काम नहीं करना चाहिए

Tags

Advertisement