बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका’ फिल्म के डायरेक्टर कृष और कंगना रनौत के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब का विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. कृष का दावा है कि मणिकर्णिका फिल्म का 70 फीसदी हिस्सा उन्होंने निर्देशित किया था. बता दें इससे पहले 30 जनवरी को कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर कृष और कंगना की व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट सार्वजनिक किए थे जिन्होंने बताया था कि ये चैट सबूत है कि कंगना ने फिल्म देखने के लिए उनको बुलाया था.
कृष ने स्क्रीनशॉट करते हुए रंगोली के आरोपों पर हमला बोला और लिखा, मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं कि जब मैंने कंगना से सवाल किया तो उन्होंने व्हाट्सऐप पर मैसेज किया. ये सब पूरी तरह झूठ है और पहले से तैयार किया हुआ था. कंगना रनौत इस बात को जानती थी कि ये विवाद जरूर खड़ा होगा. कृष ने ट्विटर पर ये सब स्क्रीनशॉर्ट शेयर किये. साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उन्होंने ही निर्देशन किया.
इन स्क्रीनशॉर्ट्सस में डायरेक्टर कृष ने फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ की बातचीत को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरी क्रू मेंबर्स के साथ फिल्म की बातचीत होती थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब फिल्म के टेक्नीशियन भी काम को लेकर यही बात कर रहे हैं. साथ ही डायरेक्टर ने फिल्म की एडिटिंग करने वाले एडिटर के साथ भी चैट स्क्रीनशॉर्ट डाले हैं. बता दें मणिकर्णिका का ये विवाद रिलीज से पहले ही उठ गया था. डायरेक्टर ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने कंगाना रनौत ने फिल्म से बाहर निकाला था.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…