Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Look Manikarnika Trailer Launch Video: मणिकर्णिका ट्रेलर लॉन्च पर रानी झांसी लुक में नजर आईं कंगना रनौत

Kangana Ranaut Look Manikarnika Trailer Launch Video: मणिकर्णिका ट्रेलर लॉन्च पर रानी झांसी लुक में नजर आईं कंगना रनौत

Kangana Ranaut Look Manikarnika Trailer Launch: कंगना रनौत मणिकर्णिका ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रानी झांसी के लुक में पहुंची. कंगना रनौत इस अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म का ट्रेलर अब से कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है..

Advertisement
Kangana Ranaut Look Manikarnika Trailer Launch
  • December 18, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर बस कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत झांसी की रानी के ही लुक में पहुंचीं. दरअसल कंगना रनौत फिल्म में क्वीन और झांसी का रोल प्ले कर रही हैं तो वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी वो उसी अंदाज में पहुंचीं. कंगना रनौत के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर से पहले कंगना रनौत की इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है जिसमें कंगना रनौत का दमदार लुक देखने को मिल चुका है.

कंगना रनौत ने इस फिल्म के का कड़ी मेहनत की है. फिल्म में अपने एक्शन सीन से लेकर लुक और फिल्म के निर्देशन की भी 70 फीसदी काम कंगना रनौत ने ही देखा है. कहा जा सकता है मणिकर्णिका पूरी तरह से कंगना रनौत की फिल्म है. काफी समय बाद कंगना रनौत का ऐसा दमदार रोल पर्दे पर देखने को मिलेगा. झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बनी फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन कृष्ण कर रहे हैं. 225 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.  

https://www.instagram.com/p/BrhUVr1nI7M/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=91oms7r41kt8&fbclid=IwAR0qPQxEGqlhsAoq28w3HRTcINHhr8TRayaUDW6iR1ywIA_xtdBI2xJGEF0

मणिकर्णिका में कंगना रनौत के अलावा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी जोकि इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा डैनी डेन्जोपा रिचर्ड कीप जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. कंगना रनमौत की फिल्म  मणिकर्णिका  का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से होगा हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सुपर 30 के मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा देंगे. खैर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के दमदार ट्रेलर का इंतजार बस खत्म होने वाला है.

Manikarnika Trailer Released: मणिकर्णिका ट्रेलर रिलीज, रानी झांसी के किरदार में जंग के मैदान में कंगना रनौत का दिखा दमदार अंदाज

Manikarnika Trailer Release Live Update: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का दमदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement