Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Latest Video: बर्फीली वादियों के बीच स्कीइंग करती क्वीन कंगना रनौत ने मनाया मणिकर्णिका की सक्सेस का जश्न

Kangana Ranaut Latest Video: बर्फीली वादियों के बीच स्कीइंग करती क्वीन कंगना रनौत ने मनाया मणिकर्णिका की सक्सेस का जश्न

Kangana Ranaut Latest Video: एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही है. फिल्म की जबरदस्त कामयाबी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. फिल्म की सक्सेस को कंगना रनौत अपने स्टाइलिश और बर्फीली वादियों के बीच मना रही है. स्विजटरलैंड में कंगना रनौत स्कीइंग करती खूब मजे कर रही है.

Advertisement
kangana ranaut vacation video is something you should watch today
  • January 31, 2019 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बी-टाउन की असल क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस साल की पहली फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो गई है. फिल्म वर्ल्ड वाइड कमाने के बाद 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म में उनके दमदार अभिनय को मिल रहे शानदार रिव्यू ने कंगना रनौत में जोश भर दिया है. और अपने इस जोश के साथ क्वीन निकल पड़ी है खूबसूरत बर्फीली वादियो के बीच अपनी फिल्म का जश्न मनाने.

जी हां, मणिकर्णिका की सक्सेस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत स्विजटरलैंड के स्विस आल्पस में कंगना रनौत स्कीइंग करती हुई नजर आ रही है. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ो के बीच कंगना रनौत एक्सपर्ट की तरह स्कीइंग करती हुई काफी एंजॉय कर रही है. फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के लिए कंगना रनौत घुड़सवारी से लेकर तलवार बाजी चलाने की ट्रेनिंग लेती आई है.

https://www.instagram.com/p/BtQ7GZJgITI/

लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर फैन्स भी सोच में पड़ गए है कि कहीं कंगना रनौत ने स्कीइंग की भी ट्रेनिंग तो नही ली. खैर मामला कुछ भी हो, पर क्वीन कंगना रनौत का यूं जश्न मनाना तो बनता है. साल की पहली लीड फीमेल एक्ट्रेस के रुप में कंगना रनौत ने मणिकर्णिका से अपने नाम कर ली है. और इस जश्न के बाद कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म मेंटल है क्या की रिलीज का इंतजार कर रही है. फिल्म में उनके साथ क्वीन को-स्टार राजकुमार राव नजर आएंगे जो एकता कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म है.

Mishti Chakravarty on Kangana Ranaut: फिल्म मणिकर्णिका में काशीबाई का रोल निभा रही मिष्ठी चक्रवर्ती ने कंगना रनौत पर लगाया उनके सीन्स काटने का इल्जाम

Apurva Asrani Calls Kangana Ranaut Insecure: मणिकर्णिका को-डायरेक्टर कृष के बाद लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना रनौत पर फिल्म सिमरन को हाईजैक करने का लगाया आरोप

Tags

Advertisement