Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Photo: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज के बाद कंगना रनौत की इस फोटो में दिखा गजब का एटीट्यूड

Kangana Ranaut Photo: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज के बाद कंगना रनौत की इस फोटो में दिखा गजब का एटीट्यूड

Kangana Ranuat Photo: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज के बाद कंगना रनौत की इस फोटो में दिखा गजब का एटीट्यूड. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही है कमाल.

Advertisement
kangana ranuat photo
  • January 26, 2019 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 25 जनवरी को ही फिल्म रिलीज हुई है और पहले दिन ही फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है. मणिकर्णिका में कंगना रनौत की जबरदस्त एक्टिंग को दर्शक खूब सराह रहे है. फिल्म के पहले दिन के रिस्पांस से फिल्म की मेन लीड कंगना रनौत काफी उत्साहित हैं. कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. स्टेटस पर कंगना रनौत ने लिखा है द किंगडम अवेट्स. वेज़ कलर की शीथ ड्रेस में कंगना रनौत काफी हॉट लग रही हैं . शीथ ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करती हुई कंगना रनौत ने लांग कोट पहन रखा है. कंगना रनौत ने अपनी इस फोटो में अपने मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी के अपने ऐटीट्यूड को शो किया है.

कंगना रनौत सोशल मीडिया में अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियां में रहती हैं. अपनी बेबाक बोल के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बहुत ही ज्यादा हैं. कई बार कंगना के विवादित बोल के वीडियों वायरल हो चुके हैं. इन दिनों कंगना रनौत अपनी इस महत्वकांक्षी फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर काफी उत्साहित हैं. कंगना रनौत को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और अब वो अपनी मेहनत के फल के इंतजार में हैं. फिल्म क्रिटिक कंगना रनौत के फिल्म में एक्टिंग को काफी सराह रहे हैं.

फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी की कहानी और डॉयरेक्शन भी कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में प्रशून जोशी के लिखे डायलॉग काफी दमदार हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही अच्छी कमाई की है और कंगना रनौत अब फिल्म के बॉक्सऑफिस पर झमाल मचाने की उम्मीद में हैं.

Manikarnika Movie Review: कंगना रनौत ने पूरी जान लगा दी है, जानिए उम्मीदों पर कितना खरी उतरी मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी

Manikarnika Movie Celebs Review & Reactions: बॉलीवुड की असली क्वीन हैं कंगना रनौत, मणिकर्णिका में उनका दमदार अभिनय देख सितारों ने भी यही बोला

https://www.instagram.com/p/BtD_vnHHwDd/

Tags

Advertisement