बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और करण जौहर के बीच दूरियां किसी से छिपी नहीं हैं. नेपोटिज्म विवाद पर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली कई बार करण जौहर पर आरोप लगा चुकी हैं. इतना ही नहीं कंगना ने तो करण के टॉक शो में उन्हीं को मूवी माफिया तक कह दिया था. जिसके बाद करण जौहर ने उन पर कई बार प्रतिक्रियाएं भी दीं. करण जौहर और कंगना रनौत के बीच तीखी जंग जगजाहिर है. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कंगना रनौत और करण जौहर एक ही फ्रेम में नजर आए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए हैं – कि मोदी है तो सब मुमकिन है.
दरअसल, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करण जौहर, रजनीकांत, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत, शाहिद कपूर उनकी पत्नी मीरा राजपूत, अनिल कपूर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, विवेक ऑबेरॉय, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कपिल शर्मा, कैलाश खेर जैसे कई सितारें पहुंचे हैं. भले ही समारोह के दौरान ये दोनों सितारे अलग-थलग नजर आए हो, लेकिन समारोह से एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसमें कंगना रनौत और करण जौहर दोनों एक ही फ्रेम में नजर आए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने एक सेल्फी ली थी जिसमें करण जौहर और कंगना रनौत साथ दिखे. इस सेल्फी फोटो में करण जौहर और कंगना रनौत के अलावा रजनीकांत, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अभिषेक कपूर जैसे सेलिब्रिटी भी पोज देते दिख रहे हैं. इस फोटो में खुद करण जौहर सेल्फी लेते दिख रहे हैं. जबकि फोटो में कंगना रनौत मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. समारोह से सामने आई कंगना रनौत और करण जौहर की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
कंगना रनौत और करण जौहर की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर्स कमेंट कर रहे हैं- मोदी है तो सब मुमकिन है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…