Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut: कंगना रणौत ने 12वीं फेल देखकर विक्रांत मैसी की जमकर प्रशंसा

Kangana Ranaut: कंगना रणौत ने 12वीं फेल देखकर विक्रांत मैसी की जमकर प्रशंसा

नई दिल्लीः विक्रांत मैसी की तारीफ इन दिनों हर तरफ हो रही है। 12वीं फेल में शानदार अदाकारी के लिए कई मशहूर हस्तियों से उन्हें खूब तारीफ मिली है। अब इस लिस्ट में कंगना रणौत का नाम भी आ गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनमें […]

Advertisement
Kangana Ranaut
  • January 5, 2024 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः विक्रांत मैसी की तारीफ इन दिनों हर तरफ हो रही है। 12वीं फेल में शानदार अदाकारी के लिए कई मशहूर हस्तियों से उन्हें खूब तारीफ मिली है। अब इस लिस्ट में कंगना रणौत का नाम भी आ गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनमें दिवंगत इरफान खान द्वारा छोड़े गए शून्य को भरने की क्षमता है।

क्वीन ने कहा

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फिल्म और इसके कलाकारों की खूब सरहाना की। उन्होंने लिखा, क्या शानदार फिल्म है. मैं हिंदी माध्यम से हूं और एक ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखती हूं। अपने स्कूल के दिनों में बिना आरक्षण के प्रवेश परीक्षाओं के लिए सामान्य जाति की छात्रा होने के नाते, मैं पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ मैं इतना कभी नहीं रोई एक फ्लाइट में मेरे सहयात्री इससे काफी परेशान हो गए थे।

अगली स्टोरी में उन्होंने कहा, विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी ने फिल्म में अद्भूत कार्य किया है। आपकी प्रतिभा को सलाम।

वर्ष 2021 में कंगना ने साधा था निशाना

वर्ष 2021 में कंगना, विक्रांत को लेकर एक पोस्ट के कारण से खबरों में आ गई थीं। उस वक्त अभिनेत्री ने उन्हें ‘कॉकरोच’ का नाम दिया था। पूरा मामला यामी गौतम से जुड़ा था। जब यामी ने आदित्य धर के साथ अपनी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की तो विक्रांत ने उनकी तुलना राधे मां से कर डाली थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने उनसे नाराजगी जताई। उन्हों ने लिखा, कहां से निकला ये कॉकरोच। लाओ मेरी चप्पल।

यह भी पढ़ें- http://Lucknow News: UP में 11 दिन रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, करीब 20 जिलों से होते हुए राजस्थान जाएगी

Advertisement