नई दिल्ली, आलिया भट्ट अब रणबीर से शादी कर आलिया कपूर बन चुकी हैं. उनका शादी लुक भी इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हर दुल्हन चाहती है की शादी में उसका लुक सबसे अलग हो और ओरिजनल हो लेकिन शायद आलिया की शादी की साड़ी के बारे में जानकर आप अपनी राय बदल दें.
सोशल मीडिया पर कंगना और आलिया की एक जैसे साड़ी में तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है जो साड़ी कंगना ने पहनी है वैसी ही साड़ी आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी पर पहनी थी. लेकिन आखिर ऐसा हुआ कैसे? जब पूरी दुनिया की नज़र उस दुल्हन पर हो और वह कुछ ऐसा पहने जिसे पहले से ही किसी अभिनेत्री ने पहना हो तो इसे गलती कहें या सादगी?
ये तस्वीरें सा; 2020 की हैं. जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने उसी साड़ी को पहना था, जिसमें हमने आलिया को दुल्हन बने देखा. इस साड़ी को उन्होंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन पर पहना था. जिसमें वह भी आलिया की तरह ही खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने इस साड़ी के साथ हिमाचल की पारम्परिक टोपी और शॉल भी पहनी थी. अब यूज़र्स दोनों साड़ियों की तुलना कर रहे हैं. क्योंकि ये दोनों साड़ियां लगभग एक जैसी ही हैं. लेकिन आश्चर्य की बात तो. ये हैं की दोनों साड़ियों को अलग-अलग डिज़ाइनरों ने डिज़ाइन किया है. तो क्या ये एक भूल है या फिर किसी ने दूसरे की कॉपी की है?
ऐसा नहीं ही कि ये साड़ी सिर्फ कंगना ने ही पहले पहनी है. सोनम कपूर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह बिलकुल आलिया की साड़ी जैसी ही साड़ी को पहने दिखाई दे रही हैं. जो फोटो सामने आयी उसमें आप सोनम को हूबहू आलिया की वेडिंग साड़ी में देख सकते हैं.
कार में एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ बैठे आदर जैन फॉर्मल सूट में दिखें. इसी दौरान उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी. कपल को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया हैं. बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को करीबी दोस्तों और परिवारवालों के सामने हुई. कपल एक दूसरे को करीब 5 सालों से डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली है.
यह भी पढ़ें:
स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…