नई दिल्ली : आज देश अपना 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज़ादी के अमृत महोत्सव पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी झंडा फहराया है. इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत तबियत खराब होने की वजह से कमरे से बाहर नहीं निकल पाई लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता दिवस अपने घर में ही मनाया. उन्होंने घर में ही रहकर झंडा फेहराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी ख़ास संदेश दिया.
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय डेंगू से पीड़ित हैं जिस वजह से वह स्वतंत्रता दिवस पर अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकीं. उन्होंने अपने घर से ही पूरे देश को स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकती हूं, लेकिन मैंने अपने घरेलू कर्मचारियों, नर्सों और बागवानों को एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देखा. साथ ही मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण भी सुना.”
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, “लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति दुनिया को बदल सकता है, ये बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए सच साबित होती है. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आगे लिखा, मैंने अपने जीवन में कभी भी लोगों के बीच भविष्य के लिए राष्ट्रवाद, कर्तव्य और आशावाद का ऐसा उत्साह नहीं देखा…” कंगना आगे कहती हैं, “उनमें शायद एक ऐसी विशाल चेतना है, जिसे हम अवतार कहते हैं .. जो न केवल खुद ऊंचा उठ सकते हैं, बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं, बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं .. जय हिंद.”
बता दें, हाल ही में कंगना की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि इसके बाद अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयार हैं. कंगना जल्द ही इमरजेंसी फिल्म में बतौर इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आने वाली हैं. फिल्म का टीज़र और कंगना के लुक को काफी वाहवाही भी मिली थी.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…