कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म में से कुछ हिस्सों को हटाने का आदेश दिए है। सीबीएफसी ने इतिहास के कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया और मुझे लगता है कि इससे फिल्म के मुख्य संदेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
मुंबई: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म में से कुछ हिस्सों को हटाने का आदेश दिए है। इसके बाद अब कंगना ने सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “मैं चाहती थी कि फिल्म का पूरा वर्जन दर्शकों तक पहुंचे, लेकिन कट्स को लेकर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यह फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई है। सीबीएफसी ने इतिहास के कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया और मुझे लगता है कि इससे फिल्म के मुख्य संदेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।” कंगना ने आगे कहा कि फिल्म की कहानी और देशभक्ति का संदेश पूरी तरह से बरकरार है। “अगर सेंसर बोर्ड ने ऐसा निर्णय लिया है, तो इसके पीछे कोई ठोस कारण होगा।
View this post on Instagram
‘इमरजेंसी’ भारत के इतिहास के उस अध्याय पर आधारित है, जब 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। यह फिल्म लोकतंत्र के उस विवादित दौर की कहानी को दिलचस्प अंदाज में पेश करने का वादा करती है। कंगना रनौत इस फिल्म की लेखिका, निर्देशक और मुख्य अभिनेत्री हैं। ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद यह उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है। इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी ने किया है। इसके संगीत को संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि डायलॉग और कहानी रितेश शाह ने लिखे हैं। बता दें ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 फाइनल से पहले सामने आया विनर का नाम, जानें किसको मिलेगी ट्रॉफी