Kangana Ranaut Gets Support From Arunachal Pradesh CM Pema Khandu: अनुपम खेर और तनुश्री दत्ता के बाद अब कंगना रनौत को अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का साथ भी मिला है. हाल ही में रंगना रनौत ने कहा था कि उनकी फिल्म मणिकर्णिका के समय उन्हें बॉलीवुड से ना तो किसी का सपोर्ट मिला और ना ही फिल्म की सफलता पर बधाई.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. कंगना रनौत अपने बोल्ड स्टेटमेन्टस् के लिए जानी जाती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर एक बोल्ड स्टेटमेंट दिया था. कंगना रनौत ने कहा था कि फिल्म मणिकर्णिका की सफलता पर बॉलीवुड से कई स्टार्स ने उन्हें बधाई तक नहीं दी थीं सपोर्ट तो दूर की बात है. उसके बाद अनुपम खेर और तनुश्री दत्ता ने खुलकर कंगना का सपोर्ट किया था.अब कंगना को एक और सपोर्ट भी मिला और बधाई भी. कंगना रनौत को उनकी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की सफलता पर बधाई संदेश भेजा है अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने. सीएम पेमा खांडू ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को ये बधाई संदेश भेजा. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लिखा है कि कंगना रनौत ने सच में ये साबित कर दिया है कि सफलता क्या होती है. सफल होने का मतलब होता है कंधो पर जिम्मेदारी लेना, एक लीडर की तरह काम करना. सीएम पेमा खांडू का ये मैसेज कंगना रनौत के लिए अभी काफी मायने रखता हैं क्योंकि वो खुद कह चुकीं हैं कि उनकी सफलता पर बॉलीवुड से कई लोगों ने उन्हें बधाई तक नहीं दी.
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में कंगना ने दमदार अभिनय की जमकर तारीफें हुईं तो वहीं कंगना रनौत पर फिल्म में उनके को- स्टार्स ने कुछ आरोप भी लगाए. कंगना ने फिल्म से जुड़े हर आरोपों का अपने को- स्टार्स को जवाब भी दिया.
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म की कहानी रानी लक्षमी बाई के जीवन और देश की आजादी में उनके योगदान को दर्शाती है.
Ms Kangana Ranaut Ji has rightly defined what it means being successful. Being successful means to shoulder social responsibilities, to take role as leader. @KirenRijiju @ChownaMeinBJP @TapirGao @bamangfelix @MoheshChai @GamlinJarkar @AloLibang @NabamRebia @TamiyoTaga https://t.co/kCj4AMN0Db
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) February 10, 2019
https://www.instagram.com/p/Btf6geGHU3P/