मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को नया नाम दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस फिल्म का नाम इंडियन पठान होना चाहिए। भारत के मुस्लिम देशभक्त हैं और वो अफगानी पठान से अलग हैं। भारत कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता है। हम सभी को अच्छे से […]
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को नया नाम दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस फिल्म का नाम इंडियन पठान होना चाहिए। भारत के मुस्लिम देशभक्त हैं और वो अफगानी पठान से अलग हैं। भारत कभी भी अफगानिस्तान नहीं हो सकता है। हम सभी को अच्छे से पता है कि अफगानिस्तान में इस वक्त क्या हो रहा है, ये नर्क से भी परे है। इसलिए पठान फिल्म का सही नाम उसकी स्टोरीलाइन के मुताबिक इंडियन पठान होना चाहिए।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करो कि तुम देश में हिंदू नफरत से पीड़ित हो। मैंने अगर फिर से ये शब्द सुना नफरत पर जीत तो फिर तुम लोगों की पहले जैसी क्लास लगेगी। अपनी इस सफलता का आनंद लो और अच्छा काम करने की कोशिश करो। राजनीति से दूरी बनाकर रखो।
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि जो लोग पठान को नफरत पर जीत का दावा कर रहे हैं, हां मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? फिल्म के टिकटें कौन खरीद रहा है, कौन इसे सक्सेसफुल बना रहा है? ये भारत का प्यार है। जिस देश में 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं वहां एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई को अच्छा दिखाया गया, वो फिल्म सक्सेसफुली चल रही है। ये भारत की स्प्रिट है। बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, यही स्प्रिट हमारे देश को महान बनाती है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार