Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mental Hai Kya Movie Release Date: कंगना रनौत के चलते फिल्म मेंटल है क्या की बदली रिलीज डेट

Mental Hai Kya Movie Release Date: कंगना रनौत के चलते फिल्म मेंटल है क्या की बदली रिलीज डेट

Kangana Ranaut Mental Hai Kya Movie Release Date: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मेंटल है क्या 29 मार्च 2019 को रिलीज होनी थी लेकिन कंगना रनौत ने फिल्म मेकर्स से फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने की बात की है, अब फिल्म मई में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Kangana Ranaut Film Mental Hai Kya Release Date
  • February 28, 2019 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Mental Hai Kya Movie Release Date: बॉलीवुड में अपने दम पर अपना दबदबा बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं. फिल्म में उनके दमदार किरदार को एक तरफ जहां खूब सराहना मिली वहीं फिल्म में उनके साथ काम कर रहे कुछ एक्टर्स ने उनपर कई आरोप भी लगाएं. कंगना रनौत ने मणिकर्णिका से डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है, इस लिहाज से भी ये फिल्म उनके लिए खास मायने रखती है. कंगना रनौत अपनी फिल्मों के बारे में हर तरह से सोचती है कि कब और कैसे उनकी फिल्में आएं, फिल्म के प्रमोशन का तरीका क्या हो जैसी बातें भी. एक बार फिर कंगना रनौत ने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मेंटल है क्या 29 मार्च 2019 को रिलीज होनी थी लेकिन कंगना रनौत ने अब फिल्म मेकर्स से फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने की बात की है.

फिल्म मेंटल है क्या में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म रिलीज की डेट बढ़ाने के लिए कंगना रनौत ने रिक्वेस्ट इसलिए किया है क्योंकि कंगना चाहतीं हैं कि उनकी फिल्म मणकर्णिका और मेंटल है क्या में थोड़ा गैप हो. कंगना की फिल्म मणिकर्णिका अभी सिनेमाघरों में चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका ने धीरे- धीरे ही सही लेकिन अच्छी कमाई की है.

https://www.youtube.com/watch?v=_HcOq4wcN7U

खबरों की मानें तो फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग दोबारा होनी थी वो भी की जा रही है और इसमें भी अभी थोड़ा वक्त लग जाएगा. इस सभी चीजों को ध्यान में रख कर ही फिल्म मेकर्स ने कंगना की बात मानते हुए फिल्म ती डेट मई के लिए बढ़ा दी है, हलांकि अभी फिल्म रिलीज की डेट तय नहीं हुई है. फिल्म मेंटल है क्या के डॉयरेक्टर प्रकाश कोवेलमुडी हैं और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.

Kangna Ranaut Trolls on Social Media: मणिकर्णिका में नकली घोड़े पर बैठ युद्ध करने को लेकर सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की उड़ी खिल्ली

Kangana Ranaut Biopic: मणिकर्णिका के बाद कंगना रनौत अपनी बायोपिक को करेंगी डायरेक्ट

https://www.instagram.com/p/BgFydhVltu8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_locale_test&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BgDJVZ7Fdta/

https://www.instagram.com/p/BgDKOTuFUAX/

https://www.instagram.com/p/Bf-CahvAA4y/

Tags

Advertisement