अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut entry in Politics ) इन दिनों अपनी फिल्म थलाईवी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, हाल ही में, थलाईवी को लेकर कंगना ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिस दौरान उनसे राजनीत पर सवाल पूछे गए. राजनीति से जुड़ने पर कंगना ने कहा कि वे राजनीति से ज़रूर जुड़ना चाहेंगी.
कंगना अपनी फिल्म थलाईवी को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हाल ही में, कंगना ने अपनी फिल्म थलाईवी की प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में कंगना से राजनीति पर जुड़ने के सवाल पूछे गए. कंगना ने हालांकि अपने जवाब में हामी तो नहीं भरी, लेकिन उन्होंने राजनीति में आने की संभावना जरूर जताई. उन्होंने कहा- “मैं राजनीति से जुड़ने पर अभी कुछ नहीं कह सकती है, हाँ अगर लोग मुझे सपोर्ट करते हैं और मुझे पॉलिटिक्स में देखना चाहते हैं तो मैं ज़रूर कुछ सालों बाद पॉलिटिक्स जॉइन करूंगी”. कंगना हमेशा से राजनीतिक मुद्दों पर खुल कर अपने विचार रखती नज़र आई हैं, उन्होंने कई बार खुलकर बीजेपी का सपोर्ट भी किया है, इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में कंगना भारतीय जनता पार्टी जॉइन करें. हालांकि, अब कंगना भारतीय जनता पार्टी जॉइन करेंगी या नहीं यह तो भविष्य में ही पता चलेगा.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म थलाईवी आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को दो दिन बाद OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम और नेटफ्लीज़ पर रिलीज़ की जाएगी.
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…