Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Diwali Celebration: काम से फुर्सत निकाल कंगना रनौत पहुंचीं मनाली, परिवार संग मनाएंगी दीवाली

Kangana Ranaut Diwali Celebration: काम से फुर्सत निकाल कंगना रनौत पहुंचीं मनाली, परिवार संग मनाएंगी दीवाली

Kangana Ranaut Diwali Celebration: प्रकाश पर्व दीपावली की शुरुआत आज से हो रही है. पूरे देश में ये त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बॉलीवुड सितारे भी दीपावली का त्योहार मनाने में पीछे नहीं रहते. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार दीवाली मनाने मनाली स्थित अपने घर पहुंची हैं. वह मनाली स्थित अपने नए घर कार्तिकेय में पूरे परिवार के साथ दीवाली सेलिब्रेट करेंगी. कंगना ये घर करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करवाया है.

Advertisement
Kangana Ranaut Diwali Celebration:
  • November 6, 2018 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोशनी के त्योहार दीवाली की तैयारी हर ओर देखने को मिल रही है. बॉलीवुड में भी इस त्योहार को सितारे जमकर सेलिब्रेट करते हैं. इन सितारों की दीवाली मनाए जाने से पहले की कई फोटो सोशल मीडिया पर आ रही हैं जिनके जरिए ये मालूम हो रहा है कि बॉलीवुड सितारों ने दीवाली मनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस दीवाली पर खास बात हैं कि जहां सभी बॉलीवुड की सितारे ज्यादातर दीवाली मु्ंबई में मना रहें वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने परिवार के साथ दीवाली मनाएंगी. कंगना रनौत इस बार दीपावली अपने शहर मनाली में मनाएंगी.

एक समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने अपने बिजी शेड्यूल से तीन दिन का शॉर्ट ब्रेक लिया है. वह इस बार की दीवाली वो अपने परिवार के साथ मनाली स्थित अपने नए घर में मनाएंगी. कंगना रनौत ने अपने इस नए घर का नाम कार्तिकेय निवास रखा है. उन्होंने समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि इस बार की दीवाली मेरे लिए खास है क्योंकि मेरा पूरा परिवार दीवाली सेलिब्रेट करने के लिए एकत्रित हो रहा है, इस अवसर पर मेरा भाई अपनी गर्लफ्रेंड से पूरे परिवार का परिचय करवाएगा. इसलिए हम सबने एक साथ दीवाली के विशेष मौके पर एकत्रित होने का निर्णय किया है, कंगना रनौत ने आगे कहा कि यह उनके भतीजे पृथ्वी राज की पहली दीवाली है.

https://www.instagram.com/p/BpwJBkLnuXk/

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी. ऐसा कहा जा रहा है कंगना अपनी एक दूसरी फिल्म पंगा की भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है जिसमें उनके साथ जस्सी गिल और नीना गुप्ता ने काम किया है. कंगना रनौत के फैन्स उनको एक बार फिर रुपहले पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.

Kangana Ranaut Manikarnika: मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने एक्टिंग के अलावा निभाई डायरेक्टर की जिम्मेदारी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक में मिलेगा क्रेडिट

Kangana Ranaut on MeToo: कंगना रनौत के निशाने पर अब करण जौहर- शबाना आज़मी, कहा- जिम से लुक्स तक पर राय देने वाले आखिर मी टू पर चुप क्यों?

https://youtu.be/Fc_qDuXyEKw

Tags

Advertisement