Kangana Ranaut Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक के लिए की 24 करोड़ रुपये की डिमांड

Kangana Ranaut Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. इस बात का खुलासा 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन पर हुआ. साथ ही खबरों की मानें तो कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपए की मांग की है.

Advertisement
Kangana Ranaut Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत ने  जयललिता की बायोपिक के लिए की 24 करोड़ रुपये की डिमांड

Aanchal Pandey

  • March 24, 2019 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी में लीड रोल निभाने वाली हैं. इस बात की अनाउंसमेंट 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन पर हुई. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा जिसका हिंदी में मतलब जया होती है और फिल्म को देवी के डॉयरेक्टर एल विजय इसे डॉयरेक्ट करेंगे. इसके अलाव इस फिल्म को बाहुबली और मणिकर्णिका फेम केवी विजेंद्र लिख रहे हैं. वहीं इस फिल्म ये जुड़ी एक बड़ी ये सामने आई है कि कंगना रनौत ने इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपए की मांग की है.

कंगना के जन्मदिन पर इस बायोपिक की घोषणा की गई और यह दिवंगत राजनीतिज्ञ जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म होगी. वहीं खबरों के मुताबिक कंगना रनौत किसी भी साउथ वेंचर के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड अदाकारा में से एक होंगी.

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत को इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जिसे हिंदी और तमिल में बनाया जाएगा. साथ ही इस फिल्म के निर्माताओं को यकीन है कि उनकी ये फिल्म स्टार पावर एक अखिल भारतीय दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगी.

https://www.instagram.com/p/BvTlu8MnxzM/

उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने उसके साथ फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इसके अलावा खबर ये भी है कि विद्या बालन और ऐश्वर्या राय बच्चन को भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कहा गया था. लेकिन निर्माताओं ने अब इस बात की पुष्टि की है कि कंगना रनौत ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी.

https://www.instagram.com/p/BvHTmpmH7TY/

इतना ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी जयललिता की जीवन यात्रा से काफी परिचित हैं और तुरंत बायोपिक का हिस्सा बनने के लिए सहमत हो गईं. ए एल विजय द्वारा निर्देशित बायोपिक केवी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है.वहीं इस बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने बताया कि मैं हमेशा क्षेत्रीय फिल्में करना चाहती थी. जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं तो वहां लोग ज्यादातर दक्षिण भारतीय फिल्में ही देखते हैं. मैं वहां की फिल्म में काम करने के मौके की तलाश में थी. मैं अपनी बायोपिक बनाने की सोच रही थी.

https://www.instagram.com/p/BuwJa_gHTGI/

साथ ही कंगना रनौत ने आगे बताया कि इसपर काम भी चल रहा था, लेकिन जयललिता की कहानी बहुत समान है और मुझसे भी बड़ी सक्सेस स्टोरी है. जब मैंने उसका नरेशन सुना तो मुझे यह मेरी बायोपिक के समान लगी. फिल्म मुख्य रूप से तमिल में होगी, लेकिन हिंदी में भी रिलीज़ होगी. मैं इसके लिए तमिल सीखूंगी. बता दे कि कंगना रनौत की अगली फिल्म मैंटल है क्या आने वाली है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और अश्विनी अय्यर तिवारी नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BuqAwdNHSUN/

https://www.instagram.com/p/Bug9t6DHKZ9/

https://www.instagram.com/p/Buk8cLSnNd_/

https://www.instagram.com/p/BuG4H6unf1y/

Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने ठुकराई बॉलीवुड की ये 5 बड़ी फिल्में, सलमान खान की सुल्तान भी शामिल

Kangana Ranaut Controversial Statement: कंगना रनौत के बर्थडे पर जानिए उनके 10 बेबाक और बोल्ड स्टेटमेंट जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड रियल क्वीन

Tags

Advertisement