Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Metoo Movement: बॉलीवुड की क्वीन या विवादों की मल्लिका हैं कंगना रनौत

Bollywood Metoo Movement: बॉलीवुड की क्वीन या विवादों की मल्लिका हैं कंगना रनौत

Bollywood Metoo Movement: कंगना रनौत बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री में से एक हैं. किसी भी मुद्दे पर उनके बयान पर हंगामा बरप जाता है या वो किसी हंगामे का हिस्सा बन जाती हैं, #meetoo कैंपेन के बाद एक बार फिर से कंगना अपने बयान पर घिर गई हैं और एक बार फिर से बॉलीवुड के इक्का दुक्का लोग ही उनके समर्थन में हैं बाकी लगता है सभी का कंगना रनौत की बातों से भरोसा उठता सा जा रहा है.

Advertisement
kangana ranaut controversial queen
  • October 8, 2018 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bollywood Metoo Movement: कंगना रनौत बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके बेहतरीन अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड जगत की क्वीन बना दिया लेकिन कंगना और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. बॉलीवुड में कदम रखने से लेकर अब तक वो अपने बयान और विवादों से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वैसे तो कंगना रनौत किसी मुद्दे पर अपना बयान देती नहीं हैं लेकिन जब कभी वो बयान देती है विवाद छिड़ना तय होता है. अब क्या कहें उन्हें बॉलीवुड की क्वीन या विवादों की मल्लिका. #Meetoo कैंपेन के बाद उनके बयान ने एक बार फिर ये उन्हें विवादों में डाल दिया है.

#Meetoo कैंपेन के बाद सोनम कपूर ने जैसे ही उन पर निशाना साधा मानों ऐसा लगा अब कंगना रनौत की बातों या बयान से बॉलीवुड का भरोसा उठ सा गया है.  आदित्य पंचोली, अद्यन सुमन, ऋतिक रोशन और अब विकास बहल , क्या कंगना रनौत को ही बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया गया. हर शख्स पर वो उंगली उठाती नजर आती हैं. हो सकता है कंगना रनौत अपनी जगह सही हों लेकिन जब कभी सामने से मुद्दा उठता है तभी वो अपनी आवाज क्यों बुलंद करती हैं. क्या कंगना में खुद की बात पहले रखने की हिम्मत नहीं. विकास बहल का ही मुद्दा ले लें फैंटम की कर्मचारी से विकास बहल ने छेड़छाड़ की इस मुद्दे के बाद ही कंगना ने क्यों अपनी आवाज बुलंद की.  उनके साथ भी विकास बहल ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. वहीं ऋतिक रोशन का मुद्दा जैसे ही उछला कंगना रनौत ने उन पर आरोप पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.  आदित्य पंचोली ने भी उनका शोषण किया. अद्यन सुमन के साथ भी वो खुश नहीं रहीं. क्या कहें बहुत सताई गई हैं. 

खैर कंगना रनौत को इन विवादों से कोई फायदा हुआ ये भी नजर नहीं आता क्योंकि सुर्खियां हासिल करने के लिए वो ये करती नहीं, तो कहा ये भी जा सकता है कि क्या वो इमोशनल फूल हैं. खैर ये बात तो कहना  होगा कंगना की जगह इतने विवदों में अगर कोई भी घिरा होता तो वो कभी का बॉलीवुड को अलविदा कह चुका होता या बॉलीवुड इंडस्ट्री ही उसे दरकिनार कर चुकी होती लेकिन इन सभी विवादों के बावजूद कंगना रनौत के हाथ में कई बड़ी फिल्मे हैं. उनकी फिल्म मर्णिकर्णिका ये बड़ा उदाहरण हैं. 

कंगना रनौत का फूटा गुस्सा, कहा-सोनम कपूर ना तो हैं अच्छी एक्ट्रेस ना ही स्पीकर, पिता के दम पर बनाई इंडस्ट्री में जगह

चित्रांगदा सिंह भी यौन शोषण का हो चुकीं हैं शिकार, नाना पाटेकर विवाद पर दिया तनुश्री दत्ता का साथ    

 

Tags

Advertisement