बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के सुपर हिट होने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत अब अगली फिल्म डायरेक्टर करने वाली हैं, जो उनकी खुद की जिंदगी पर बनी फिल्म होगी. जी हां, मणिकर्णिका एक्ट्रेस अब बड़े पर्दे पर अपनी जिंदगी की कहानी फैन्स के सामने लाने वाली है और खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगी.
फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की डायरेक्शन के बाद दर्शकों को कंगना रनौत का काम काफी पसंद आया था. और एक बार फिर उन्होंने इस कमान को अपने हाथ में ली है. कंगना रनौत के जीवन पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्टिंग जारी है और जिसे विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखा जा रहा है, जिन्होंने इससे पहले बाहुबली फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्म और मणिकर्णिका की कहानी लिखी है. फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर-दिसंबर में शुरु होने की उम्मीद है. मुंबई मिरर से इस बात की सही ठहराते हुए कंगना रनौत ने कहा, ”हां, यह सच है, मेरी अपनी कहानी को मैं डायरेक्ट कर रही हूं.
लेकिन यह बाकी एक्टर्स की तरह प्रचार प्रसार वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह मेरी जर्नी को ईमानदार तरीके से दिखाएगा, जिसमें मेरी जिंदगी के अहम पल मौजूद होंगे.” कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग ने उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिलवाया. जिसके बाद उन्होंने तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु सीक्वल, फैशन, क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्में दी. कंगना रनौत की इस साल फिल्म मेंटल है क्या रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ राजकुमार राव नजर आएंगे.
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…
अब तक मिली खबरों के मुताबिक यह कपल अपनी 8 और 4 साल की दो…
महायुति गठबंधन 210 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महाविकास अघाड़ी 68 सीटों पर…
झारखंड चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-राजद और वाम दल गठबंधन की जीत का सेहरा सब हेमंत सोरेन…
महाराष्ट्र के शुरूआती रुझानों से खुश होकर भाजपा समर्थकों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का…