नई दिल्ली, कंगना रनौत एक बार फिर अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. इस बार मुद्दा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा से जुड़ा हुआ है. ये वही नूपुर शर्मा हैं जिसने पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान दिया था. मालूम हो कंगना ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. इस दौरान अभिनेत्री ने […]
नई दिल्ली, कंगना रनौत एक बार फिर अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. इस बार मुद्दा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा से जुड़ा हुआ है. ये वही नूपुर शर्मा हैं जिसने पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान दिया था.
मालूम हो कंगना ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. इस दौरान अभिनेत्री ने अपनी बात सिद्ध करने के लिए कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बाकर के पैरोडी वीडियो को असली मानकर पोस्ट कर दिया था. अब इसी बात पर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें बेवक़ूफ़ बता रहे हैं. आइये बताते हैं आपको पूरी घटना के बारे में.
दरअसल बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद जब मुस्लिम बहुलता वाले खाड़ी देश कतर ने भारतीय राजदूत को तलब किया और भारत से मांफी की मांग की थी तब ट्विटर पर वासुदेव नाम के यूजर ने कतर एयरवेज के बहिष्कार की अपील करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस दौरान वह वीडियो में क़तर के बारे में बयान दे रहा है.
Now, who did this?
😂
Creativity.#BoycottQatarAirways #BycottQatarAirways #QatarAirways #NupurSharma pic.twitter.com/kEkNXrzb4V— Joel Indrupati (@joelindrupati) June 7, 2022
जहां उसने कहा, ये वही कतर है जिसने एमएफ हुसैन को पनाह दी जिसने माता सीता और दुर्गा की नग्न तस्वीर बनाई। और कतर नुपूर शर्मा के बयान पर भारत को ज्ञान दे रहा है? भारतीयों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. मैं आप सबसे भी कहना चाहता हूं की कतर एयरलाइंस का बहिष्कार करिए.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि अभी यह ट्विटर हैंडल बंद है.
इस वीडियो के साइड वाली विंडो में कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बाकर का एक पुराना वीडियो भी है. इस पुराने वीडियो को ऐसे एडिट किया जिसे सुनने से लगता है कि वे वासुदेव को जवाब दे रहे हों. अब कंगना ने इसी पैरोडी वीडियो को शेयर कर दिया जिसपर अब उनका मजाक बनाया जा रहा है. अभिनेत्री ने बाद में अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी तो डिलीट कर दी पर इसका स्क्रीन शॉट अब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी इस स्टोरी में लिखा था कि ‘सभी गरीब आदमी का मजाक उड़ाते हैं. यही कारण है कि आप इस बड़ी आबादी वाले देश पर बोझ हो.’ उन्होंने इसके आगे लिखा, “याद रखें कि इस दुनिया से परे एक दुनिया है जहां हम सभी बराबर हैं.”
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस