बॉलीवुड डेस्क, नई दिल्ली. अभिनेत्री कंगना रनौत उन सितारों में शुमार हैं जो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच चुकी हैं. कंगना रनौत ने खुद खूबसूरत फोटो के जरिए इस बात पर मुहर लगाई कि वह नई दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुईं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत दर्ज की. बिम्सटेक देशों के अलावा तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस समारोह में शिरकत की.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर किया. इन फोटोज में उन्होंने अपने लुक से फैंस को रूबरू करवाया. वह इस मौके पर क्रीम कलर की कॉटन की साड़ी में नजर आईं. उन्होंने बेहद सिंपल और क्लासी लुक कैरी किया. उन्होंने खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम से लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रही हैं. कंगना के अलावा शाहिद कपूर, बोनी कपूर, करण जौहर, अभिनेता जितेंद्र, अनुपम खेर जैसे तमाम सितारें भी इस समारोह का हिस्सा बने.
कंगना रनौत खुद को मोदी जी का फैन बताती हैं. 23 मई यानी कि मतगणना वाले दिन तो कंगना ने खुशी जाहिर करते हुए पकौड़े बनाए थे. जिस तस्वीर को शेयर कर कंगना खूब चर्चा में आई थीं. ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ कार्यक्रम में करीब आठ हजार से ज्यादा मेहमानों के शिरकत की. ऐसा पहली बार है जब शपथ ग्रहण समारोह में इतनी बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसके चलते दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कंगना रनौत की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह मेंटल है क्या फिल्म की वजह से काफी बिजी चल रही हैं. उनकी फिल्म के टाइटल को लेकर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका है. फिल्म में राजकुमार भी अहम भूमिका में हैं.
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…