मुंबई: कल शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री ले चुकी है. वहीं अब रिलीज के बाद बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनौत इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर पर भड़की हैं. कंगना ने करण जौहर की फिल्म की डेली सोप से तुलना कर रिटायर होने की सलाह दी है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने लिखा कि इंडियन ऑडियन्स परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान की जटिलताओं पर बनी तीन घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं और वहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना, लेकिन हमें डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की क्या आवश्यकता है. कंगना रनौत ने आगे कहा कि करण जौहर आपको शर्म आनी चाहिए एक ही जैसी फिल्म कई बार बनाने के लिए. वहीं खुद को भारतीय सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना. एक्ट्रेस ने ने कहा कि फंड वेस्ट मत करो क्योंकि ये इंडस्ट्री के लिए काफी खराब वक्त चल रहा है. आप रिटायर हो जाओ और युवा फिल्ममेकर्स को अच्छी फिल्में बनाने दो.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपने रिलीज के पहले दिन पर डबल डिजिट में कमाई की है. बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ने 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…