Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मेंटल है क्या’ के लेटेस्ट पोस्टर में राजकुमार राव और कंगना रनौत का फटा सिर

‘मेंटल है क्या’ के लेटेस्ट पोस्टर में राजकुमार राव और कंगना रनौत का फटा सिर

कंगना रनौत और राजकुमार राव अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि बालाजी मोशन पिक्चर्स ने कहा हैं कि विस्फोट होने के कारण कंगना और राजकुमार अपना संतुलन खो बैठे हैं. बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर फिल्म का लुक 4 जारी किया है. फिल्म 'मेंटल है क्या' एक सायकोलिजिकल थ्रिलर फिल्म है.

Advertisement
Kangana Ranaut and Rajkummar Rao psychological thriller film Mental Hai Kya poster 4 out
  • March 8, 2018 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का लुक 4 जारी किया है. पोस्टर में कंगना और राजकुमार काफी परेशान दिख रहे है. बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर फिल्म का लुक 4 जारी किया है. साथ ही कैप्शन लिखा है कि अचानक वस्फोट होता है और दो मेंटल अपना मानसिक संतुलन खो बैठते है. पोस्टर में दोनों का अपने सर को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. कल फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी किया था जिस पोस्टर में कंगना बिलकुल मेंटल और साइको लग रही हैं. वहीं राजकुमार हाथ में बड़ा सा चाकु लिए सेब की जगह अपना हाथ काटते हुए किसी मेंटल से कम नही लग रहे हैं. पोस्टर में देखने से लग रहा है यह क्राइम सीन है. कंगना बाथ टब में नहाते हुए चाकु हाथ में लिए हुई हैं. साथ ही साथ में टोस्टर मशीन हैं. इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं.

फिल्म मेंटल है क्या एक सायकोलिजिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी. प्रकाश कोवेलामुडी फिल्म को डायरेक्टर करेंगे. फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेष आर सिंह के कर्मा मीडिया बैनर तले बन रही है.

फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार रॉव मुख्य किरदार में हैं. कंगना और राजकुमार इससे पहले फिल्म क्वीन में नजर आ चुके है. दोनों की जोड़ी ने फिल्म क्वीन में धमाल मचाया था. क्वीन फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. भले ही फिल्म में राजकुमार रॉव का किरदार छोटा था लेकिन राजकुमार को उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया था. राजकुमार बॉलीवुड में अपनी बेहरतीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

Women Day 2018: बॉलीवुड की 5 दमदार फिल्में जो एक्टर नहीं बल्कि एक्ट्रेस के दम पर हुईं सुपरहिट

यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र के साथ डांस करते दिखेंगे सलमान खान, तस्वीरें आई सामने

क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

Tags

Advertisement