Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत का फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के नए लुक में दिखा साइको अवतार

कंगना रनौत का फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के नए लुक में दिखा साइको अवतार

कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' का नया पोस्टर जारी किया है. यह फिल्म का तीसरा पोस्टर है. पोस्टर में कंगना बिलकुल मेंटल और साइको लग रही हैं. फिल्म मेंटल है क्या एक सायकोलिजिकल थ्रिलर फिल्म है. प्रकाश कोवेलामुडी फिल्म को डायरेक्टर करेंगे.

Advertisement
Kangana Ranaut and Rajkummar Rao psychological thriller film Mental Hai Kya poster 3 out
  • March 7, 2018 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का नया पोस्टर जारी किया है. यह फिल्म का तीसरा पोस्टर है. पोस्टर में कंगना बिलकुल मेंटल और साइको लग रही हैं. वहीं राजकुमार हाथ बड़ा सा चाकु लिए सेब की जगह अपना हाथ काटते हुए  किसी मेंटल से कम नही लग रहे हैं. पोस्टर में देखने से लग रहा है यह क्राइम सीन है. कंगना बाथ टब में नहाते हुए चाकु हाथ में लिए हुई हैं. साथ ही साथ में टोस्टर मशीन हैं. दोनों को देखकर आप मेंटल है क्या बोलना भूल जाएंगे और बोलेंगे साइको है क्या. हाल ही में फिल्म के दो पोस्टर जारी किए जा चुके है. पहले पोस्ट में मजाकिया अंदाज था. दूसरे पोस्टर में कंगना और राजकुमार का साइको रूप दिखा. तीसरे लुक में तो ये दोनों मेंटल नही बल्कि साइको लग रहे हैं. तीसरे लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी थ्रिलर देखने को मिलेगा.

फिल्म मेंटल है क्या एक सायकोलिजिकल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी. प्रकाश कोवेलामुडी फिल्म को डायरेक्टर करेंगे. फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और शैलेष आर सिंह के कर्मा मीडिया बैनर तले बन रही है.

कंगना और राजकुमार राव की यह दूसरी फिल्म है इससे पहले दोनों सुपरहिट फिल्म क्वीन में काम कर चुके हैं. फिल्म क्वीन राजकुमार और कंगना के करियर की सुपरहित फिल्म साबित हुई हैं. क्वीन फिल्म के बाद से कंगना बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन बनी है. दोनों की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. राजकुमार बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. फिलहाल कंगना और राजकुमार अपनी अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी है.

लॉलीपॉप लागेलू गायक और भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह ने की ज्योति सिंह से दूसरी शादी

महेश भट्ट की फिल्म सारांश ने बचाया अनुपम खेर का डूबता करियर, ऐसे कमाई बेशुमार शोहरत

एकता कपूर के हिट सीरियल कसौटी जिंदगी की- में श्वेता तिवारी नहीं ब्लकि ये एक्ट्रेस होंगी लीड रोल में !

 

 

Tags

Advertisement