बॉलीवुड डेस्क,मुबंई: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का सभी को इंतजार है.फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर बेहद ही शानदार है. इसमें कंगना रनौत को आप कई अवतार में देख पाएंगे. वॉरियर के रुप तो एक मां के रुप में. इस ट्रेलर में कंगना रनौत अंग्रजों के साथ लक्ष्मी को बचाए रखने के लिए लड़ती हैं. इस ट्रेलर में शानदार डायलॉग आपको सुनने को मिलेंगे. ट्रेलर में शानदार डायलॉग आपको सुनने को मिलेंगे.
1. बेटियों को प्ररेणा देते हुए एक डायलॉग बोला गया है कि जब बेटियां खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है. अपनी बेटी को को बचाने के लिए कंगना लड़ाई लड़ती हैं इस दौरान वह ये डायलॉग बोलती हैं. जो बेहद ही उर्जा से लबरेज है. इसको सुनने के बाद हर वो बेटी अपने लिए लडेगी जो लडने से डरती हैै.
2. इसके अलावा इस ट्रेलर में कंगाना बोलती हैं कि झासी आप भी चाहते हैं और मैं भी चाहती हूं फर्क सिर्फ इतना है कि आपको राज करना है और मुझे सेवा. कमाल के स्टाइल में ये डायलॉग बोला गया है. कंगना अंग्रेजों से झांसी को पाने कि लिए लडाई लड़ती हैं. इस दौरान वह य डायलॉग बोलती हैं जो बेहद ही शानदार है.
3. कंगना को जब रानी लक्ष्माीबाई बनाया जाता है तो वह वह बोलती है कि जब तक मेरे शरीर में रक्त है मैं पूरी निष्ठा से इनकी सेवा करुंगी. बहुती ही अलग अंदाज में वह नजर आ रहीं जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.
4. हम लडेंगे ताकी आने वाली पीडियां अपनी आजादी का उत्सव मनाएं . ये डायलॉग कंगना अग्रजों से लड़ते हुए बोलती हैं. जिसे सुनकर आप किसी भी स्थिति में हार कर नहीं बेेैठंगे बल्कि जमकर लडेेंगे.
5. इसके अलावा कंगना अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते वक्त बोलती है कि मैं वो मिसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहकेगी. ये सुनने के बाद सच में आपके अंदर लडने की आग जलेगी. जो बेहद शानदार है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…