नई दिल्ली, कंगना रनौत की धाकड़ अब सिनेमा घरों में आ चुकी है. फिल्म ने अपने पहले लुक से लेकर ट्रेलर तक काफी धमाल मचाया था, लेकिन रिलीज़ के पहले दिन फिल्म की रफ़्तार कुछ धीमी दिखाई दे रही है. आइये बताते हैं कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन.
अपने नए-नए बयान और विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना की फिल्म धाकड़ अब सिनेमा घरों का रूख कर चुकी है. कंगना की एक्शन फिल्म ने काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी. साथ ही इस फिल्म का खूब जोर शोर से प्रमोशन भी किया गया था, लेकिन अब कलेक्शन बताएगा की फिल्म वाकई कितनी कारगर रही. इसी बीच वीकेंड से पहले शुक्रवार को फिल्म की रिलीज़ हो चुकी है.
कंगना की फिल्म का नाम धाकड़ ज़रूर है लेकिन फिल्म ने पूरे भारत में कुछ ख़ास कमाई नहीं की है. कंगना की धाकड़ ने पूरे भारत से केवल 50 लाख का ही फर्स्ट डे कलेक्शन किया है. हालाँकि अभी भी वीकेंड बाकी है. यानी आने वाले दो दिन फिल्म की कमाई के लिए अहम हो सकते हैं.
वहीं इस शुक्रवार कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म भूल भुलैया भी स्क्रीन्स पर देखने को मिली थी. यह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है. जहां कार्तिक और कियारा की जोड़ी ने बी टाउन की क्वीन को पछाड़ दिया. जहां फिल्म के सीक्वल ने पहले दिन ही 14.11 करोड़ रूपए की कमाई की है. इस हिसाब से देखें तो भूल भुलैया पूरी तरह से धाकड़ पर भारी पड़ चुकी है. दोनों फिल्मों की आपसी टक्कर में कंगना की फिल्म को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है. देखना ये है कि ये सिलसिला जारी रहेगा या आने वाला वीकेंड उनके लिए कुछ कमाल कर पाएगा.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…