नई दिल्ली. कंगना रनौत ने चयनात्मक आक्रोश और फर्जी कहानियों के खिलाफ 62 हस्तियों के खुले पत्र पर कहा, कुछ लोग अपने औदे का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि गलत कहानी उत्पन्न की जा सके कि इस सरकार के तहत गलत चीजें हो रही हैं, जबकि पहली बार चीजें सही दिशा में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि, हम एक बड़े बदलाव का हिस्सा हैं, राष्ट्र की बेहतरी के लिए चीजें बदल रही हैं और कुछ लोग इससे परेशान हैं. आम लोगों ने अपने नेताओं को चुना है, जो लोगों की इच्छा की अवहेलना करते हैं वे लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान या विचार नहीं रखते हैं.
कंगना के अलावा पत्र में गीतकार प्रसून जोशी का नाम भी है. उन्होंने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि, वे (पीएम मोदी को लिखे गए पत्र के 49 लोग) गलत चीजों को देख रहे हैं और जानबुझकर दिखा रहे हैं कि गलत काम हो रहे हैं. जिससे बेईमानी से एक झूठी कहानी बनती है. ये बयान प्रसून जोशी ने और कंगना रनौत ने पीएम को ओपन लेटर लिखने के बाद दिया है. कंगना और प्रसून जोशी के साथ इस ओपन लेटर में 62 लोगों के नाम हैं. इस लेटर को चयनात्मक आक्रोश (Selective Outrage) और झूठे कहानियों (false Narratives) के खिलाफ लिखा गया है.
ये लेटर दो दिन पहले अनुराग कश्यप, केतन मेहता और मणिरत्नम समेत 49 हस्तियों के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर के जवाब में है. उनके लेटर में लिखा था कि बीजेपी के कार्यकाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. 23 जुलाई 2019 को लिखे गए इस लेटर में लिखा थी कि वो देश में इन दिनों बढ़ रही हिंसा की खबरों से चिंतित हैं. चिट्ठी में आगे कहा गया थी कि मुसलमानों की भीड़ के द्वारा हत्या और दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही मारपीट को तुरंत रोका जाना चाहिए.
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…