Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Prasoon Statement on Letter To PM Modi on Selective Outrage: कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने पीएम को लिखे लेटर पर दिया बयान, कहा- देश बदल रहा है और चीजें बेहतर हो रही हैं, लेकिन कुछ लोग खामखा परेशान हो रहे हैं

Kangana Prasoon Statement on Letter To PM Modi on Selective Outrage: कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने पीएम को लिखे लेटर पर दिया बयान, कहा- देश बदल रहा है और चीजें बेहतर हो रही हैं, लेकिन कुछ लोग खामखा परेशान हो रहे हैं

Kangana Prasoon Statement on Letter To PM Modi on Selective Outrage: कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने पीएम को लिखे अपने ओपन लेटर पर बयान दिया है. हाल ही में 62 लोगों ने एक पत्र लिखा है जिसमें चयनात्मक आक्रोश (Selective Outrage) और झूठे कहानियों (false Narratives) के खिलाफ लिखा गया है. इसमें अभिनेता कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद सोनल मानसिंह, इंस्ट्रूमेंटलिस्ट पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री समेत 61 हस्तियां शामिल हैं. इस पर कंगना और प्रसून का बयान पढ़े नीचे.

Advertisement
Kangana Prasoon Statement on Letter To PM Modi on Selective Outrage
  • July 26, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. कंगना रनौत ने चयनात्मक आक्रोश और फर्जी कहानियों के खिलाफ 62 हस्तियों के खुले पत्र पर कहा, कुछ लोग अपने औदे का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि गलत कहानी उत्पन्न की जा सके कि इस सरकार के तहत गलत चीजें हो रही हैं, जबकि पहली बार चीजें सही दिशा में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि, हम एक बड़े बदलाव का हिस्सा हैं, राष्ट्र की बेहतरी के लिए चीजें बदल रही हैं और कुछ लोग इससे परेशान हैं. आम लोगों ने अपने नेताओं को चुना है, जो लोगों की इच्छा की अवहेलना करते हैं वे लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान या विचार नहीं रखते हैं.

कंगना के अलावा पत्र में गीतकार प्रसून जोशी का नाम भी है. उन्होंने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि, वे (पीएम मोदी को लिखे गए पत्र के 49 लोग) गलत चीजों को देख रहे हैं और जानबुझकर दिखा रहे हैं कि गलत काम हो रहे हैं. जिससे बेईमानी से एक झूठी कहानी बनती है. ये बयान प्रसून जोशी ने और कंगना रनौत ने पीएम को ओपन लेटर लिखने के बाद दिया है. कंगना और प्रसून जोशी के साथ इस ओपन लेटर में 62 लोगों के नाम हैं. इस लेटर को चयनात्मक आक्रोश (Selective Outrage) और झूठे कहानियों (false Narratives) के खिलाफ लिखा गया है.

ये लेटर दो दिन पहले अनुराग कश्यप, केतन मेहता और मणिरत्नम समेत 49 हस्तियों के पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर के जवाब में है. उनके लेटर में लिखा था कि बीजेपी के कार्यकाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. 23 जुलाई 2019 को लिखे गए इस लेटर में लिखा थी कि वो देश में इन दिनों बढ़ रही हिंसा की खबरों से चिंतित हैं. चिट्ठी में आगे कहा गया थी कि मुसलमानों की भीड़ के द्वारा हत्या और दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही मारपीट को तुरंत रोका जाना चाहिए.

Kangana Prasoon Madhur Vivek Agnihotri Letter To PM Modi on Selective Outrage: असहनशीलता गैंग को कंगना रनौत, प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, सोनल मानसिंह समेत 61 लोगों का करारा जवाब, पीएम को लेटर लिखा, बोले- कुछ ही घटनाओं पर गुस्सा क्यों

Anurag Kashyap Maniratnam ketan Mehta letter on Intolerance: मोदी सरकार पार्ट-2 में फिर उठा असहिष्णुता का मुद्दा, अनुराग कश्यप, केतन मेहता और मणिरत्नम ने लिखी पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी

Tags

Advertisement