Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana On The Kashmir Files : एक बार फिर बरसी कंगना रनौत, द कश्मीर फाइल्स पर बॉलीवुड को घेरा

Kangana On The Kashmir Files : एक बार फिर बरसी कंगना रनौत, द कश्मीर फाइल्स पर बॉलीवुड को घेरा

Kangana On The Kashmir Files  नई दिल्ली, Kangana On The Kashmir Files  काफी विवादों के बाद अब थेटर्स में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स आ चुकी है. इस फिल्म खुद आलोचकों के अलावा दर्शकों ने भी खूब सराहा है. अब फिल्म के बारे में कंगना रनौत ने भी फिल्म पर अपनी टिप्पणी की […]

Advertisement
Kangana On The Kashmir Files
  • March 13, 2022 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kangana On The Kashmir Files 

नई दिल्ली, Kangana On The Kashmir Files  काफी विवादों के बाद अब थेटर्स में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स आ चुकी है. इस फिल्म खुद आलोचकों के अलावा दर्शकों ने भी खूब सराहा है. अब फिल्म के बारे में कंगना रनौत ने भी फिल्म पर अपनी टिप्पणी की है.

समीक्षक से लेकर प्रधानमंत्री सभी कर रहे सराहना

कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती ‘द कश्मीर फाइल्स’ अब चाहे रेटिंग के मामले में या चाहे दर्शकों की सराहना लेने के मामले में सभी का दिल जीत रही है. फिल्म के रिलीज़ होने से पहले भी काफी विवाद हुए थे. अब चाहे ये विवाद कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ हो या फिर फिल्म की स्क्रीनिंग से नाराज़ शालिनी की कोर्ट की अर्ज़ी. लेकिन दूसरी ओर फिल्म को प्रधानमंत्री की सराहना भी मिली है. अब विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.

क्या बोली कंगना

फिल्म को लेकर बॉलीवुड से पहला रिएक्शन सामने आ रहा है. जहां फिल्म पर बेबाकी से कमेंट करने वाली कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी साझा की है. कलाकारों के अभिनय और फिल्म की तारीफ में पोस्ट की गयी इस स्टोरी में लिखा गया है, ‘आप द कश्मीर फाइल्स को लेकर बॉलीवुड में छाए सन्नाटे को नोटिस करिए. सिर्फ फिल्म की सामग्री ही नहीं, बल्कि इसका बिजनेस भी कमाल कर रहा है. फिल्म के लिए किये गए निवेश और प्रॉफिट को देखें तो ये फिल्म साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.’

राजनीतिक धारणाओं को चुनौती देती है फिल्म

विवेक की हर फिल्म में वह राजनीति से बचते नज़र नहीं आते बल्कि दूसरे फिल्म निर्माता से अलग वह अपनी फिल्मों में राजनीति को खूबसूरती से पेश करते हैं. उनकी फिल्म द ताशकंत ने खुद गांधी परिवार को शक के घेरे में खड़ा कर दिया था. अब उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स कितने विवादों में आगे शामिल होगी ये देखने वाली बात है. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement