मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से ट्विटर पर वापसी की है तब से वे हर रोज किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। अभिनेत्री किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रख रही है। वहीं अब एक्ट्रेस RRR फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के बचाव में उत्तरी है। कंगना ने ट्वीट्स के जरिए फिल्म मेकर एसएस राजामौली का सपोर्ट किया। साथ ही ‘दक्षिणपंथी संगठनों’ का निर्देशक को निशाना ना बनाने की हिदायत भी दी।
दरअसल हाल ही में एसएस राजामौली ने द न्यू यॉर्कर में इंटरव्यू देने के बाद चर्चा में आ गए थे। इस इंटरव्यू के उन्होंने धर्म और हिंदू ग्रंथों पर अपने विचारों के बारे में विस्तार से बात की थी। इस पर एक ट्विटर यूजर ने राजामौली पर निशाना साधा और ट्वीट में लिखा था, “ नॉवेल द फाउंटेनहेड से इंस्पायर होते हुए फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने कहा है कि धर्म अनिवार्य रूप से एक प्रकार का शोषण है’- आरआरआर, बाहुबली फिल्म के निर्देशक ने सुनिए यहां क्या कहा है। ‘
यूजर के कमेंट के बाद राजामौली के सपोर्ट में कंगना रनौत उतरी। यूजर्स को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा- “ओवररिएक्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हर जगह भगवा झंडी लेकर चलना सही नहीं होता है। हमारा काम शब्दों से ज्यादा जोर से बोलता है। एक प्राउड हिंदू होने के नाते सभी प्रकार के हमलों, शत्रुता, ट्रोलिंग और भारी मात्रा में नकारात्मकता का आह्वान होता है, हम सभी के लिए फिल्में बनाया करते हैं।’
अपने एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, “ हम कलाकार खासतौर पर कमजोर होते हैं क्योंकि हमें तथाकथित दक्षिणपंथी से भी कोई साथ नहीं मिलता। हम बिल्कुल अपने दम पर होते है। इसलिए बैठ जाओ, हिम्मत भी मत करिए। राजामौली सर के खिलाफ मैं कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। वो बारिश में एक लौ की तरह है। वो एक समझदार और देशभक्त उच्च कोटी के योगी हैं। उन्हें पाकर हम धन्य हैं।”
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…