बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तमिल हिट फिल्म कंचना का हिंदी में रीमेक बनाया जा रहा है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के कंचना के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. कंचना के हिंदी रीमेक का नाम लक्ष्मी बम रखा गया है इसे खुद राघव लॉरेंस डायरेक्ट करने वाले हैं. कंचना के हिंदी रीमेक की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है. शूटिंग के पहले दिन फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के ऊपर कुछ शॉट्स फिल्माए गए हैं.
आपको बता दें कि कंचना मुनि फिल्म सीरीज का भाग है. मुनि और कंचना फिल्में तेलुगु और तमिल में पहले आ चुकी हैं और ये दोनों फिल्में जबरदस्त हिट हुई थीं. इन दोनों फिल्मों को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने इनमें एक्टिंग भी की. अब वे इसका हिंदी रीमेक डायरेक्ट कर रहे हैं. डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने रविवार को लक्ष्मी बम के सेट से कुछ तस्वीरें ट्विवटर पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राघव लॉरेंस के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान नजर आ रही हैं.
इन फोटोज में अक्षय कुमार काला पठानी कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी कैजुअल आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट स्पेगेटी और प्रिंटेड ट्राउजर पहन रखा है.
इससे पहले कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लक्ष्मी बम के सेट से एक तस्वीर साझा की थी.
आपको बता दें कि तमिल फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में काम कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक बॉलीवुड के महानायक लक्ष्मी बम ने एक ट्रांसजेंडर के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आर माधवन के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबर आ रही है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल तक यह फिल्म पर्दे पर आ सकती है.
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…