Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Kiara Advani Photos Kanchana Remake: कंचना की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम की शूटिंग शुरू, लीड रोल में होंगे अक्षय कुमार-कियारा आडवाणी

Akshay Kumar Kiara Advani Photos Kanchana Remake: कंचना की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम की शूटिंग शुरू, लीड रोल में होंगे अक्षय कुमार-कियारा आडवाणी

Akshay Kumar Kiara Advani Photos Kanchana Remake: तमिल हिट फिल्म कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम की शूटिंग रविवार को शुरू हो गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. कंचना के हिंदी रीमेक को डायरेक्ट कर रहे राघव लॉरेंस ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर साझा की हैं.

Advertisement
Akshay Kumar Kiara Advani Photos Kanchana Hindi Remake
  • April 28, 2019 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तमिल हिट फिल्म कंचना का हिंदी में रीमेक बनाया जा रहा है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के कंचना के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. कंचना के हिंदी रीमेक का नाम लक्ष्मी बम रखा गया है इसे खुद राघव लॉरेंस डायरेक्ट करने वाले हैं. कंचना के हिंदी रीमेक की शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है. शूटिंग के पहले दिन फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के ऊपर कुछ शॉट्स फिल्माए गए हैं.

आपको बता दें कि कंचना मुनि फिल्म सीरीज का भाग है. मुनि और कंचना फिल्में तेलुगु और तमिल में पहले आ चुकी हैं और ये दोनों फिल्में जबरदस्त हिट हुई थीं. इन दोनों फिल्मों को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने इनमें एक्टिंग भी की. अब वे इसका हिंदी रीमेक डायरेक्ट कर रहे हैं. डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने रविवार को लक्ष्मी बम के सेट से कुछ तस्वीरें ट्विवटर पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में राघव लॉरेंस के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान नजर आ रही हैं.

इन फोटोज में अक्षय कुमार काला पठानी कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी कैजुअल आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट स्पेगेटी और प्रिंटेड ट्राउजर पहन रखा है.

इससे पहले कियारा आडवाणी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लक्ष्मी बम के सेट से एक तस्वीर साझा की थी.

https://www.instagram.com/p/Bwwk0lgDFwR/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि तमिल फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में काम कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक बॉलीवुड के महानायक लक्ष्मी बम ने एक ट्रांसजेंडर के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आर माधवन के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबर आ रही है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अगले साल तक यह फिल्म पर्दे पर आ सकती है.

Kanchana Hindi Remake: अक्षय कुमार की फिल्म कंचना के रीमेक में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

Kanchana Muni Remake Star cast: हॉरर कॉमेडी कंचना रीमेक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे आर माधवन और कियारा आडवाणी

 

Tags

Advertisement