फिल्म कामसूत्रा 3 डी अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस सनसनी मचा चुकी शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. शर्लिन चोपड़ा की 2 वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक वीडियों में वह बाथरूम में नहा रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वह वीडियों में शर्लिन ने अपने शरीर को टैडी बीयर से ढक रखा है.
मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपने सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्डनेस, हॉटनेस के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही है. हाल ही शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ा ही हॉट और सेक्सी वीडियों शेयर किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिस पर कई लोगों के भद्दे कमेंट्स भी है.शर्लिन चोपड़ा के दो वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. एक वीडियों में बॉथरूम में नहाते हुए नजर आ रही है. दूसरे वीडियों में शर्लिन ने अपने शरीर को टैडी बीयर से ढक रखा है. बता दे कि इस वीडियों में उन्होंने कपड़े नही पहने है. केवल हाथ में टैडी बीयर से अपने शरीर को ढका हुआ है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब शर्लिन ने इस तरह का वीडियो शेयर किया है. इससे पहले भी वह इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है. वह अपनी फिल्मों से कम अपने बोल्ड, हॉट फोटोशूट और वीडियो के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर वह अपनी सेमी न्यूड फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शर्लिन चोपड़ा ने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है. शर्लिन ने सबसे ज्यादा चर्चा अपनी फिल्म कामसूत्रा 3डी के लिए बटोरी थी. यही नहीं शर्लिन चोपड़ा प्लेबॉय मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवा चुकीं हैं. प्लेबॉय मैगजीन के फोटोशूट से वह काफी फेमस हो गई.
https://www.instagram.com/p/Bg7lGUThySO/?taken-by=sherlynchopra
https://www.instagram.com/p/Bg20XWQhR6P/?taken-by=sherlynchopra
https://www.instagram.com/p/Bg0hDLShfF2/?taken-by=sherlynchopra
जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई FIR, परमाणुको लेकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
Video: तेरे ठुमके सपना चौधरी गाने ने मचाई धूम, अभय देओल के साथ सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके
https://www.youtube.com/watch?v=GX6u0_UOS7s