नई दिल्ली : अपने विवादित ट्वीट को लेकर जेल से हाल ही में रिहा हुए बॉलीवुड क्रिटिक केआरके ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के नाम एक खुल्ला संदेश दिया है. इस संदेश के तहत उन्होंने खुलेआम पॉलिटिकल पार्टी जॉइन करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा उन्होंने आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी टैग कर उन्हें संघ में जुड़ने को लेकर सवाल भी किया है. क्या कहते हैं केआरके आइए जानते हैं.
अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में फंसने वाले केआरके एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनका ट्वीट बॉलीवुड को लेकर नहीं बल्कि राजनीति को लेकर चर्चा का विषय है. दरअसल सोमवार को उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम एक खुला संदेश ट्वीट किया. इस ट्वीट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को टैग करते हुए लिखा था, ‘आदरणीय मोहन भागवत जी मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मेरी जरूरत है तो. इसके अलावा KRK ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इस ट्वीट में टैग किया.
बता दें, गुरुवार को कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने राजनीति में कदम रखने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द वह राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा था क्योंकि इस देश में सुरक्षित रहने के लिए नेता होना जरूरी है. बता दें, हाल ही में कमाल राशीद खान करीब दो साल पुराने अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर में पुलिस हिरासत से लौटे हैं. धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में यह संभव हो सकता है कि कमाल आर खान पॉलिटिक्स में दाखिल हों.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…