केआरके को पेट में कैंसर हो गया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह एक या दो साल जी पाएं. इसके साथ ही इस बात का खुलासा भी किया है वह जिंदगी में किन चीजों का हासिल करना चाहते थे.
नई दिल्ली: आमिर खान से लेकर कई सितारों पर कमेंट करने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके को पेट में कैंसर हो गया है और वह तीसरे स्टेज पर है. इस बात की जानकारी खुद कमाल खान ने एक प्रेस रिलीज कर के दी है. प्रेस रिलीज में कमाल खान ने भावुक कर देने वाली कुछ बातें भी लिखी हैं.
केआरके ने कहा कि हो सकता है कि वह एक या दो साल जी पाएं. इसके साथ ही इस बात का खुलासा भी किया है वह जिंदगी में किन चीजों का हासिल करना चाहते थे. कमाल ने प्रेस रिलीज में लिखा है कि इस बात की पुष्टि हुई है कि मुझे पेट में कैंसर है और यह तीसरे स्टेज में है, हो सकता है, मैं एक या दो साल ही जी पाऊं. अब मैं उन लोगों का मनोरंजन नहीं कर सकता जो मुझे यह महसूस करा रहे हैं कि मैं जल्द ही मरने वाला हूं.
https://twitter.com/KRKBoxOffice/status/981174337435815937
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मैं किसी की सहानुभूति लेकर एक दिन भी जीवित रहना नहीं चाहता. मैं उन लोगों की तारीफ करता हूं जो फिर भी मुझे गाली देना बंद नहीं करेंगे, मुझसे नफरत करेंगे या फिर प्यार करेंगे पहले जैसा ही आम इंसान की तरह. मैं केवल अपनी दो इच्छाओं के लिए दुखी हूं.
आपको बता दें आमिर खान और उनकी फिल्म के बारे में केआरके ने कुछ आपत्तिजनक बात कह दी थी जिसके चलते उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया. हाल ही में केआरके बागी 2 का रिव्यू करते नजर आए. यूट्यूब पर उन्होंने एक लिंक शेयर किया था जिसमें वो बताते दिखाई दिए की उनकी तबीयत थोड़ी नासाज है.
Baaghi 2 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने मचाया धमाल, कमाए 95.80 करोड़
रणवीर सिंह के खिलजी अवतार से डर गए सलमान खान, सिंबा के चलते बढ़ा दी दबंग 3 की रिलीज डेट!
https://www.youtube.com/watch?v=jRoXP_krTdo
https://www.youtube.com/watch?v=K0lp0HaK060