Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर वापसी करते ही कमाल राशिद खान ने दी शाहरुख, सलमान और आमिर खान को धमकी

सोशल मीडिया पर वापसी करते ही कमाल राशिद खान ने दी शाहरुख, सलमान और आमिर खान को धमकी

24 नवंबर की शाम अपने अकाउंट से किए ट्वीट्स में केआरके ने लिखा- शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने दबाव बनाया कि ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर दे, लेकिन मुझे वह अब भी फिल्मों का रिव्यू करने से और लोगों को उनकी घटिया फिल्में देखने से बचाने से रोक नहीं सकते. बेहतर होगा कि वो मुझे रोकने की बजाए अच्छी फिल्में बनाएं.

Advertisement
कमाल राशिद खान
  • November 25, 2017 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवु़ड सितारों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वाले केआरके यानी कमाल राशिद खान ने एक बाद फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. आपको बता दें कि आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का क्लाइमैक्स अपने ट्विटर हैंडल से रिवील करने के बाद केआरके का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद कमाल ने यह धमकी भी दी थी कि वह ट्विटर और आमिर खान के खिलाफ केस करेंगे. ट्विटर पर वापसी करते ही केआरके के तेवर काफी तल्ख दिखे और उन्होंने आते ही जो ट्वीट किया उसमें आमिर खान सरीखे शाहरुख खान और सलमान खान को निशाने पर ले लिया.

24 नवंबर की शाम अपने अकाउंट से किए ट्वीट्स में केआरके ने लिखा- शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने दबाव बनाया कि ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड कर दे, लेकिन मुझे वह अब भी फिल्मों का रिव्यू करने से और लोगों को उनकी घटिया फिल्में देखने से बचाने से रोक नहीं सकते. बेहतर होगा कि वो मुझे रोकने की बजाए अच्छी फिल्में बनाएं. इसके साथ ही केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘कल शाहरुख एक बड़े निर्देशक से कह रहे थे कि वह 2 साल के भीतर सभी बेवकूफ क्रिटिक्स को खत्म कर देंगे. शुक्रिया शाहरुख. देखते हैं कि अगले दो साल में तुम क्रिटिक्स को खत्म करते हो या खुद को ही खत्म कर लेते हो.

गौरतलब है कि कमाल खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का कोई हास हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी दखल इस इंडस्ट्री में पूरी तरह से बनाए रहते हैं. उनके भद्दे कमेंट से इंडस्ट्री के काफी लोग परेशान हैं. ट्विटर पर वापसी करते हुए जिस तरह से उन्होंने तीनों खान्स को घेरा में लिया इससे लगता नहीं कि उन्हें इस बात का कोई फर्क पड़ता भी है. खैर देखते हैं कि आने वाले दिनों में वो एक बार फिर से ट्विटर पर क्या धमाल मचाते हैं.

VOGUE के कवर पेज पर शाहरुख के बाद अब प्रियंका का दिखा सुपर HOT लुक

सनी लियोनी ब्लू कलर के आउटफिट में दिखीं हॉट, सोशल मीडिया पर PHOTOS वायरल

 

Tags

Advertisement